Last Updated:July 02, 2025, 11:27 IST
US Targets India-Russia Ties: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर अब भारत के ऐसे दोस्त पर है, जो उसका सदाबहार साथी माना जाता रहा है. अपने एक ने विधेयक के तहत वे भारत को सीधा ₹857095 करोड़ का नुकसान कराना…और पढ़ें
भारत-रूस की दोस्ती पर ट्रंप की नजर. (Credit- REUTERS)
हाइलाइट्स
- भारत-रूस की दोस्ती पर है अमेरिका की नज़र
- भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी
- रूस की अर्थव्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे विवादास्पद बिल को हरी झंडी दे दी है, जिसमें रूस से व्यापार जारी रखने वाले देशों पर बड़ा टैरिफ लगाया जाएगा. रूस से व्यापार करने वाले दो बड़े सहयोगी देश – भारत और चीन हैं, जिनके उत्पादों पर 500 फीसदी तक आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव बिल में रखा गया है. इस बात की जानकारी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दी है.
रूस से दोस्ती की सज़ा देगा अमेरिका!
ट्रंप ने कहा – ‘बिल को आगे बढ़ाओ’
भारत और चीन पर होगा बड़ा असर
रूस की इकोनॉमी को कमज़ोर करने वाला ये बिल अगर पारित होता है, तो इसका सबसे ज्यादा असर भारत और चीन पर पड़ेगा, क्योंकि दोनों देश रूस के सबसे व्यापारिक साझेदार हैं. साल 2024-25 में भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार $68.7 अरब तक पहुँच गया है, जो कि कोविड-19 से पहले के $10.1 अरब से कई गुना ज्यादा है. भारत रूस से सबसे ज्यादा तेल, कोयला, खाद और कच्चा माल लेता है. साल 2030 तक वो रूस के साथ अपने व्यापार को $100 अरब यानि ₹857095 करोड़ से भी ज्यादा पहुंचाना चाहता है. हालांकि अमेरिका इस टैरिफ के जरिये भारत को इस डील का नुकसान कराना चाहता है. अगर ये अमेरिका के 500 फीसदी बढ़े हुए टैरिफ लागू होते हैं, तो भारत के निर्यातकों को भी अमेरिका में नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि उनके प्रोडक्ट भी महंगे हो जाएंगे. इस टैरिफ के बाद भारत के अमेरिका से रणनीतिक संबंधों में भी तनाव पैदा होगा क्योंकि रूस जैसे भरोसेमंद साथी को वो कभी नहीं खोना चाहेगा.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News