वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को “कचरा” कहने के ठीक एक दिन बाद, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बुधवार (30 अक्टूबर) को विस्कॉन्सिन रैली में कचरा बीनने वाले की वर्दी पहने हुए एक कचरा ट्रक में पहुंचे. सड़क पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है.”
कचरा ट्रक को ट्रंप के अभियान के लोगो, झंडे और अमेरिकी झंडे से ढका गया था, जबकि ट्रंप वाहन की अगली सीट पर बैठे थे. चमकीले सुरक्षा जैकेट पहने हुए, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने अपने भाषण की शुरुआत विस्कॉन्सिन में अपने समर्थकों से करते हुए की कि वे “अमेरिका के दिल और आत्मा” हैं, और अपने राजनीतिक विरोधियों पर उन्हें “कचरा” कहने का आरोप लगाया.
पढ़ें- जो बाइडन से तो बड़ा नहीं तुम्हारा आंगन…दिवाली को डिप्लोमेसी में मत घसीटो, ट्रूडो की कनाडा ने दिखाया असली रंग
BREAKING: Donald Trump is riding in a garbage truck less than 24 hours after Joe Biden called his supporters “garbage” pic.twitter.com/KCfW2WsIe0
— America (@america) October 30, 2024
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News