वॉशिंगटन. कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… इनमें से कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? 5 नवंबर को अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए वहां की जनता अपना वोट डालेगी. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेट कैंडिडेट और अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. अमेरिका चुनाव में रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही पश्चिम एशिया में संघर्ष, गर्भपात के अधिकार और एलजीबीटीक्यू जैसे मुद्दे छाए हुए हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के मुसलमानों के लिए इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा गाजा के अवाम हैं.
न्यूयॉर्क में रिवरसाइड ड्राइव पर स्थित इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आसपास के इलाकों से सैकड़ों मुसलमान शुक्रवार की नमाज पढ़ने आते हैं. नमाज के बाद गाजा के लोगों के लिए खास तौर पर दुआ होती है. कॉरपोरेट क्षेत्र में काम करने वाले अली नियमित रूप से नमाज पढ़ते हैं, खास तौर पर शुक्रवार को. उनका कहना है कि पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अंतरराष्ट्रीय मुद्दे मुसलमानों के स्थानीय मुद्दों पर हावी हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, “बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि गाजा में जो कुछ हम देख रहे हैं, उससे जरूरी कोई मुद्दा हो सकता है. मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा हिस्सा उम्मीदवारों के बयानों और कार्यों से सहज महसूस नहीं कर रहा.” उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि डेमोक्रेटिक पार्टी को डर है कि कहीं इजरायल समर्थक पक्ष नाराज न हो जाए. मुझे लगता है कि करुणा और सहानुभूति का यह अभाव बहुत निराशाजनक है.”
इस राष्ट्रपति चुनाव में न्यूयॉर्क के मुसलमान एक जटिल राजनीतिक हालात का सामना कर रहे हैं. समुदाय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मुद्दों पर अपनी चिंताओं को लेकर पसोपेश में नजर आ रहा है. गाजा की स्थिति इस प्रभावशाली मतदाता समूह के सदस्यों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. इनमें से कई ने पश्चिम एशिया की स्थिति को संभालने को लेकर सरकार के तरीके पर स्पष्ट रूप से निराशा जाहिर की.
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के निवासी वकास कहते हैं, “हमारे लिए गाजा की स्थिति बहुत अहम है. युद्ध समाप्त होना चाहिए, और हमें नहीं लगता कि मौजूदा सरकार इस मामले में कुछ खास कर रही है. गर्भपात के अधिकार और यहां तक कि एलजीबीटीक्यू जैसे अन्य मुद्दे भी चिंताजनक हैं, लेकिन गाजा अभी सबसे ज्यादा चिंताजनक है.”
‘इंस्टिट्यूट फॉर सोशल पॉलिसी एंड अंडरस्टैंडिंग’ (आईएसपीयू) ने हाल ही में तीन राज्यों (जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन) में सर्वे किया, जिसमें पता चला कि गाजा में जारी युद्ध बहुसंख्यक मुस्लिम मतदाताओं (61 प्रतिशत) के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय है. सर्वे में यह भी कहा गया है कि यह सभी लिंग, आयु, जाति और दलीय आधारों के मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है.
Tags: Donald Trump, Joe Biden, Kamala Harris, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 22:52 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News