नई दिल्ली: साल 2014 में पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया गया था- चायवाला. लोकसभा चुनाव में उस चायवाले बयान को भाजपा ने सियासी हथियार बनाया. उसी चायवाले बयान ने मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बना दिया. वह बयान था मणिशंकर अय्यर का. अब अमेरिका में भी मणिशंकर अय्यर वाली कहानी दोहराई जा रही है. चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले जो बाइडन ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने हाथों-हाथ लपक लिया. जैसे पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 में मणिशंकर अय्यर के चायवाले बयान को भुनाया था, ठीक वही काम अमेरिका में अब डोनाल्ड ट्रंप कर रहे हैं. यहां चायवाले बयान से मोदी की किस्मत चमकी थी, उधर बाइडन के कचरा वाले बयान से ट्रंप की बाछें खिलती नजर आ रही हैं.
दरअसल, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है. इस बीच ट्रंप समर्थकों को कचरा बताकर जो बाइडन ने रिपब्लिकन को वापसी का बड़ा मौका दे दिया है. बाइडन के कचरा वाले बयान पर डोनाल्ड ट्रंप अब फ्रंटफुट से खेलने लगे हैं. इसका उदाहरण तब दिखा, जब डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को विस्कॉन्सिन में रैली करने पहुंचे. वह कचरा वाली गाड़ी खुद ड्राइव करते दिखे. उन्होंने कचरा उठाने वाले स्टाफ की वर्दी भी पहन रखी थी. जब रैली की तो उन्होंने कचरा वाले बयान को खूब भुनाया. साथ ही मीडिया से बातचीत में भी ट्रंप ने कहा कि आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला हैरिस और जो बाइडेन के सम्मान में है. डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट शर्ट के ऊपर चमकीली ऑरेंज जैकेट पहन कूड़े के ट्रक के साथ दिखे.
बाइडन के कचरा बयान पर फ्रंटफुट पर ट्रंप
ट्रंप ही नहीं, रिपब्लिकन की पूरी फौज ही बाइडन के बयान को लेकर कमला पर टूट पड़ी है. रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी भी ट्रंप की राह पर चलते दिखे और कचरा वाला बनकर ट्रक चलाए. दरअसल, अमेरिकी नेता और डेमोक्रेट नेता जो बाइडन ने मंगलवार को लैटिनो वोटरों के लिए एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं. जो बाइडन का यह बयान डेमोक्रेट को इस कदर बैकफायर करता दिख रहा है कि खुद कमला हैरिस को इस बयान से कन्नी काटनी पड़ी. कचरा बयान अब डेमोक्रेट पर भारी पड़ता दिख रहा है. ट्रंप और रिपब्लिकन के कैंपेन से ऐसा लग रहा है कि चुनाव से महज कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने का बड़ा हथियार मिल गया है. तभी तो डंके की चोट पर डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि कमला, अब आपका अब खेल खत्म हो चुका है.
कमला को भी हो गया गलती का एहसास?
जो बाइडन के कचरा वाले बयान से क्या ट्रंप को बड़ा मुद्दा मिल गया है? खुद कमला हैरिस को भी इसका अंदाजा हो गया है. तभी तो कमला हैरिस ने बाइडन के कचरे वाले विवादास्पद बयान से दूरी बना ली. कमला हैरिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे पहले उन्होंने अपनी टिप्पणियों पर सफाई दे दी है. मैं भी स्पष्ट कर दूं कि मैं लोगों की इस आधार पर आलोचना से पूरी तरह असहमत हूं कि वे किसे वोट देते हैं.’ जैसे ही बाइडन के बयान की भनक ट्रंप को लगी. उन्होंने अपनी सियासी योजना बना ली. बयान के बाद ट्रंप अपने नाम वाले बोइंग 757 विमान की सीढ़ियों से उतरने के बाद कचरे से लदे एक सफेद ट्रक पर चढ़ गए, जिस पर उनका नाम भी लिखा था. ट्रंप अब पूरी तरह से कचरा वाले बयान से सत्ता की सीढ़ी पर चढ़ना चाहते हैं.
मोदी वाला हथियार अपना रहे ट्रंप?
अब डोनाल्ड ट्रंप भी ठीक उसी तरह का स्टैंड ले रहे हैं, जैसा मोदी ने लोकसभा के चुनाव में लिया था. जब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को चायवाला से लेकर और भी बातें कहीं थीं. इसी चायवाले बयान ने पूरा माहौल बदल दिया था. मोदी जहां जाते, वहां खुद को चायवाला बयान को गाते और कांग्रेस की खूब आलोचना करते. इसका असर लोकसभा चुनाव के नतीजों में साफ दिखा. ठीक वैसा ही अब अमेरिका में भी हो रहा है. अब सवाल है कि क्या भारत में जो काम मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस के लिए किया था, क्या अब वही काम डेमोक्रेट के लिए जो बाइडन ने कर दिया है? जो बाइडन अमेरिका के मणिशंकर अय्यर साबित होते हैं या नहीं, यह तो 5 नवंबर के बाद पता चल जाएगा. मगर इतना जरूर है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को संजीवनी दे दी है. अब तक जितने भी सर्वे आए हैं, उसमें या तो कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर ही दिखी है. हालांकि, ज्यादातर सर्वे में कमला ही डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकलती दिखी हैं.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US Election, US elections, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 14:57 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News