US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ एक दिन रह गए हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस दोनों ने जीत के लिए जी जान लगा दिए हैं. लोकप्रियता की सर्वे में भी दोनों लगातार कांटे की टक्कर दे रहे हैं. रविवार को डोनाल्ड ट्रंप जहां पेनसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया तो कमला हैरिस मिशिगन और जॉर्जिया की लगातार रैलियां कर रहे हैं. रविवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘2020 में तो उनको धोखाधड़ी करके हराया गया था. मुझे व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आवास) छोड़ना ही नहीं चाहिए था. जब मैं राष्ट्रपति ऑफिस छोड़ा तब अमेरिका की सीमा सबसे सुरक्षित हुआ करती थी लेकिन अब…’
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है. स्विंग राज्यों, जहां दोनों पार्टियों का दबदबा बराबर है, में अधिक वोट के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जोरदार प्रयास में जुटे हुए हैं. पेनसिल्वेनिया में रविवार को रैली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्हें 2020 का चुनाव हारने के बाद व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था. उन्होंने हार को स्वीकार ही नहीं किया था.’ ट्रंप ने कहा, ‘जिस दिन मैं ऑफिस छोड़ा था, उस दिन तक हमारे देश की सीमा इतिहास में सबसे सुरक्षित थी. मुझे वहां से ही नहीं जाना चाहिए था. ईमानदारी से मेरा मतलब है है हमने बहुत काम अच्छा किया था.’
2020 में धोखे से जीते थे बाइडेन: ट्रंप
ट्रंप ने दावा किया था कि 2020 में उनकी हार धोखाधड़ी का नतीजा था. इसलिए उनके समर्थकों को 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. ट्रंप पर सत्ता में बने रहने और जो बिडेन की जीत को पलटने की कोशिश करने के लिए भी आरोप लगा था. ट्रंप ने रैली में कहा, ‘अबकी बार वो कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि हर मतदान केंद्र पर सैकड़ों वकील खड़े हैं.’
राष्ट्रपति ऑफिस छोड़ने को तैयार नहीं थे ट्रंप
अगर आपको 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट सही-सही याद है तो उस समय व्हाट हाउस में गजब का नाटक चला था. रिपोर्ट पढ़िएगा, जब जो बाइडन की जीते, तब लगातार ये बातें सामने आ रही थीं कि ट्रंप ने अपने सहयोगियों से बार-बार कह रहे थे कि हम व्हाइट हाउस में बने रहेंगे और जो बाइडन के डेमोक्रेटिक नेताओं को पदभार संभालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
चुनाव से पहले जीत का दावा
अभी अमेरिका में कई रिपोर्ट्स काफी चर्चे में हैं. कहा जा रहा है कि 2020 की ही तरह ट्रंप चुनाव के दिन से पहले जीत का दावा करना शुरू कर सकते हैं. रविवार को एबीसी न्यूज से बात करते हुए, रिपब्लिकन उम्मीदवार ने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की घोषणा चुनाव के दिन ही जाएगी. हालांकि आधिकारिक घोषणा में आमतौर पर हफ्तेभर लगते हैं.।
समय पर व्हाट हाउस पहुंचूंगा- ट्रंप
ट्रंप से भी चुनावी नतीजों के बारे में पूछा गया था. तो उन्होंने कहा कि कि चुनाव के दिन ही वे देश को कब संबोधित करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने कहा, ‘मैं सही समय पर व्हाट हाउस पहुंचूंगा.’ उन्होंने पहले ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वे 5 नवंबर को जीत की घोषणा कर पाएंगे. इधर, हैरिस सोशल मीडिया और एयरवेव्स से निपटने के लिए शांत रहकर धैर्यता बना रखीं हैं.
Tags: America News, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 08:24 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News