अमेरिका के इस शहर में धधक उठीं आग की लपटें, 5 जिंदा जले, हर तरफ मचा हाहाकार

Must Read

अमेरिका का हॉलीवुड सिटी आग की लपटों में धधक रहा है. बीते मंगलवार को लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स आग लग गई थी. इस आग में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएनन की खबर के मुताबिक मालिबू और सांता मोनिका के बीच समुद्र तटीय भाग में आग लगी आग ने तेजी पूरे लॉस एंजिल्स को अपने लपेट में ले लिया. आग ने 15,800 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. कैल फायर के अनुसार, कम से कम 1,500 बिल्डिंग जलकर खाक हो गए है. लॉस एंजिल्स काउंटी ने पैलिसेड्स आग को अब तक का सबसे भीषण आग की घटना बताया है. स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. एक फायर फाइटर ने बताया कि प्रशांत महासागर से बहने वाली ‘बवंडर’ से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है.

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी पैलिसेड्स आग से तकरीबन 2 करोड़ लोगों की जान पर खतरा आ बना है. प्रशांत महासागर की ओर से बहने वाली तेज हवाओं से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. आग की लपटों से उठे धुंआ की गुबार से वायु गुणवत्ता काफी प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि आग की रफ्तार इतनी तेज है कि यह प्रति मिनट 5 फुटबॉल की मैदान को जलाकर खाक कर दे रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार, हॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों का भी घर जलकर खाक हो गया है.

हॉलीवुड हिल्स में झाड़ियों में आग लग गई है

हॉलीवुड सितारों की घर जले
हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल के पुराने घर जलकर खाक हो गया. हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बताया कि उनका 45 साल पुराना घर इस आग में जलकर खाक हो गया. वे 1979 से इस घर में रह रहे थे. मशहूर कॉमेडियन विल रोजर्स का घर आग में जलकर खाक हो गया. 1929 में निर्मित रोजर्स के रैंच हाउस और विल रोजर्स स्टेट हिस्टोरिक पार्क की अन्य इमारतें भी जलकर खाक हो गईं.

लॉस एंजिल्स का एरियल मैप- दिल दहलाने वाला है.

कुछ खास प्वाइंट-
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है- अभी 5 लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आग से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने बताया, लॉस एंजिल्स काउंटी में लगी ‘छह आग’ पर अभी भी लगभग काबू नहीं पाया जा सका है.

इतिहास की सबसे विनाशकारी आग- पहले से ही, मालिबू और सांता मोनिका के बीच समुद्र तटीय क्षेत्र में लगी पालिसैड्स फायर ने बिना किसी नियंत्रण के 15,800 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है.

Tags: America News, Forest fire

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -