अमेर‍िका ने उतारा सबसे हाईटेक नेक्‍स्‍ट जेनरेशन फाइटर जेट, खूबियां तो छोड़‍िए असली नाम तक छुपाया

Must Read

Last Updated:March 22, 2025, 05:11 IST

अमेर‍िका ने हाईटेक नेक्‍स्‍ट जेनरेशन फाइटर जेट उतार द‍िया है. इसका असली नाम तक छुपाया गया है. कीमत भी नहीं बताई गई. लेकिन यूएस एयरफोर्स का कहना है क‍ि इसके जैसा विमान दुन‍िया में कहीं नहीं.

अमेर‍िका का नेक्‍स्‍ट जेनरेशन फाइटर जेट जो काफी खतरनाक है.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा- यह कुछ ऐसा होगा, जैसा कहीं कोई भी नहीं.
  • F-47 Aircraft को सबसे खतरनाक फाइटर जेट बताया जा रहा है.
  • सुरक्षा की वजह से अमेर‍िका ने न तो नाम बताई और न ही कीमत.

हथ‍ियारों की बात हो तो अमेर‍िका का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. यह बात एक बार फ‍िर उसने साबित की है. अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को दुन‍िया का सबसे अत्‍याधुन‍िक फाइटर जेट पेश क‍िया. उन्‍होंने बताया क‍ि यह इतना घातक है क‍ि दुश्मन को थाह भी नहीं लगने देता और पल भर में तबाही मचा देता है. यह बिना क्रू वाले ड्रोन के साथ काम करने में सक्षम होगा.

सुरक्षा की वजह से न तो इसकी खूबियों का खुलासा क‍िया गया है और न ही इसकी असल कीमत बताई गई है. ट्रंप ने कहा, यह ऐसा फाइटर जेट है, जिसकी तरह का कोई भी फाइटर जेट नहीं बना. हमारे जनरल इसे F-47 के नाम से बुला रहे हैं तो हम भी इसे F-47 के नाम से जानेंगे. और यह एक सुंदर नंबर है. हालांकि, इसके असली नाम का खुलासा नहीं क‍िया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हमने बोइंग को एयर फोर्स के हाई-टेक नेक्स्ट-जनरेशन F-47 फाइटर प्लेन बनाने के ल‍िए एक बड़ा कांट्रैक्‍ट द‍िया है. यह कॉन्ट्रैक्ट F-22 स्टील्थ वॉरप्लेन के रिप्लेसमेंट के ल‍िए है. F-47, F-22 रैप्टर विमान की जगह लेगा, जिसे 1980 के दशक में डेवलप क‍िया गया था. F-22 में स्टील्थ तकनीक, हाईलेवल फ्र‍िक्‍वेंसी और आफ्टरबर्नर के बिना सुपरसोनिक उड़ान भरने की क्षमता है. बताया जा रहा है क‍ि पांच साल से गुप्त रूप से उड़ान भर रहा है.

us next generation F-47 Fighter Jet Features specifications ready for delivery

अमेर‍िका ने बनाया दुन‍िया का सबसे अत्‍याधुन‍िक फाइटर जेट.

कीमत हैरान करने वाली
नेक्स्ट जेनरेशन एयर डॉमिनेंस (NGAD) प्रोग्राम में एक मानव-संचालित जेट होगा जो उन्नत ड्रोन के बेड़े के लिए सेंट्रल कमान के रूप में काम करेगा. यह विमान खासकर चीन और अन्‍य दुश्मनों के एयर डिफेंस सिस्‍टम को चकमा देने के ल‍िए डिजाइन क‍िया गया है. कांग्रेस के एक बजट से अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि एक विमान की कीमत 300 मिलियन डॉलर तक हो सकती है, जो अमेर‍िका में मौजूद क‍िसी भी विमान से काफी ज्‍यादा है.

दुश्मनों को संदेश
यूएस एयरफोर्स चीफ ऑफ स्टाफ डेविड ऑल्विन ने कहा, हम इसके साथ आधुनिक हवाई युद्ध की अगली पीढ़ी लिखने जा रहे हैं. हेगसेथ ने कहा कि भविष्य का बेड़ा “हमारे सहयोगियों को स्पष्ट संदेश भेजता है कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं. हम हमेशा आगे रहेंगे. यूएस एयरफोर्स के एक सीनियर अफसर मेजर जनरल जोसेफ कुंकेल का कहना है क‍ि यह फ्यूचर में जंग की दि‍शा बदल देगा. इसका कोई विकल्‍प नहीं.

homeworld

अमेर‍िका ने उतारा नेक्‍स्‍ट जेनरेशन फाइटर जेट, खूबियां छोड़‍िए नाम तक छुपाया

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -