US News: अमेरिका में ट्रेन की चपेट में आए पैदल यात्री, दो लोगों की मौत, एक शख्स लापता

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 09:15 IST

US Accident News: अमेरिका के फ्रेमोंट में एक ट्रेन हादसा हो गया. शाम को जा रही ट्रेन की चपेट में कई पैदल यात्रियों के आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स लापता हो गया है.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में ट्रेन हादसे में दो लोगों की मौत हुई.
  • फ्रेमोंट में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति लापता.
  • अधिकारियों ने पुल को बंद कर दिया है.

फ्रेमोंट (अमेरिका): अमेरिका के उत्तरी ओहायो में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है. 19 मई को रविवार की शाम को कई पैदल यात्री एक ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में अब तक कम से कम एक व्यक्ति लापता है. डब्ल्यूटीओएल-टीवी ने बताया कि यह घटना शाम करीब सात बजे फ्रेमोंट में हुई, जो टोलेडो और क्लीवलैंड के बीच एरी झील के पास है.

फ्रेमोंट के मेयर डैनी सांचेज ने इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की. टीवी स्टेशन की ओर से बताया गया कि हादसे में कम से कम एक व्यक्ति लापता है और इमरजेंसी ग्रुप ‘माइल्स न्यूटन ब्रिज’ के पास ‘सैंडुस्की’ नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं. फिलहाल अधिकारियों ने इस पुल को बंद कर दिया है.

ट्रेन की चपेट में आए पैदल यात्री

फ्रेमोंट पुलिस ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बताया. उन्होंने जानकारी दी है कि ये हादसा पैदल यात्रियों के ट्रेन की चपेट में आ जाने की वजह से हुआ. दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और मृतकों की पहचान कर ली गई है. इसके बाद अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पुल को बंद कर दिया गया है और लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया गया है. कई कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं.

पहले भी हुई हैं ट्रेन दुर्घटनाएं

अमेरिका में रेल परिवहन आम लोगों के लिए आने-जाने का मुख्य ज़रिया है. इनमें से कुछ ट्रेनों की गति 150 मील प्रति घंटे से भी ज्यादा होती है. ऐसे में यहां कई बार भयानक ट्रेन हादसे हुए हैं. साल 2014 में, अरकंसास में यूनियन पैसिफिक की दो ट्रेनों के आमने-सामने टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था. यह हादसा सिग्नल सिस्टम फेल होने के कारण हुआ था, जिससे दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गई थीं.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

US News: अमेरिका में ट्रेन की चपेट में आए पैदल यात्री, दो लोगों की मौत

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -