हमलावर- शम्सुद्दीन जब्बार, काम- कत्लेआम…जानिए अमेरिका में 15 लोगों की मौत का ISIS कनेक्शन

Must Read

New Orleans truck attack: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले ही अमेरिका दहल उठा है. अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में नए साल के मौके पर एक गाड़ी ने भीड़ को रौंद दिया. अब तक की जांच के मुताबिक, यह एक आतंकी हमला लग रहा है. बुधवार को कैनाल एंड बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर भीड़ न्यू ईयर का जश्न मना रही थी. तभी ड्राइवर ने भीड़ में एक ट्रक घुसा दिया. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई. इस हमले को एफबीआई दो वजहों से आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है. पहला आरोपी की गाड़ी से इस्लामिक स्टेट का झंडा और हथियार मिलना. दूसरा आरोपी का नाम शम्सुद्दीन जब्बार है. इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में क्रिमिनल घुस रहे हैं और हम कुछ नहीं कर रहे.

टेरर एंगल से हो रही जांच
अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई इस हादसे की जांच ‘आतंकवादी कृत्य’ के एंगल से भी कर रही है. जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी की गाड़ी से ‘इस्लामिक स्टेट समूह’ का झंडा, हथियार और विस्फोटक डिवाइस मिले हैं. एफबीआई ने बताया कि चालक की पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है. हमले के वक्त उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. वह टेक्सास में रहता था. जब्बार के आतंकवादी संगठनों के साथ संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है. एफबीआई के मुताबिक, बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चालक मारा गया.

हमले से पहले बनाया वीडियो?
सीएनएन के मुताबिक, एफबीआई के कई अधिकारियों की मानें तो हमलावर ने बुधवार के हमले से पहले कई वीडियो रिकॉर्ड किए थे. उन वीडियो में वह खुद को आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने की बात कह रहा है. ये रिकॉर्डिंग रात में गाड़ी चलाते हुए की गई थी. रिकॉर्डिंग में संदिग्ध दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि अंधेरा है. लेकिन अधिकारियों का मानना ​​है कि ये रिकॉर्डिंग टेक्सास से लुइसियाना जाते समय की गई थी. हालांकि सही समय अभी तक स्पष्ट नहीं है.

क्या थी हमलावर की प्लानिंग
अधिकारियों की मानें तो रिकॉर्डिंग में संदिग्ध ने अपने तलाक का जिक्र किया है. उसने बताया कि कैसे उसने पहले अपने परिवार को मारने के इरादे से ‘जश्न’ के मौके पर सबको इकट्ठा करने की योजना बनाई थी. ये जानकारी दो अधिकारियों ने दी है जिन्हें रिकॉर्डिंग की सूचना दी गई थी. हमलावर ने यह भी बताया कि कैसे उसने अपनी योजना बदली और आईएसआईएस जॉइन कर ली. उसने आईएसआईएस जॉइन करने के पीछे अपने कई सपनों का जिक्र किया.

वी़डियो में क्या कबूल किया?
फिलहाल, एफबीआई से लेकर पुलिस अधिकारी सभी टेक्सास के रहने वाले शम्सुद्दीन जब्बार के कथित वीडियो की जांच कर रहे हैं. न्यू ऑरलियन्स हमले में शामिल होने की बात कबूलते हुए उसे एक वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि वह ISIS में शामिल हो गया था. जब्बार की उम्र 42 साल थी. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी अधिकारी आईएसआईएस के भर्ती अभियानों के बारे में लगातार चेतावनी दे रहे हैं. उनका कहना है कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में हो रही हिंसा के बाद से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सिर्फ उसी की खबरें छाई हुई हैं. ऐसे में अमेरिका पर हमले का खतरा मंडरा रहा है.

Tags: ISIS terrorists, US News, World news

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -