‘अरे! मैं तो एकदम इनके जैसा हूं’, 75 साल बाद एक हुआ परिवार, कानून बना दुश्‍मन

Must Read

नई दिल्‍ली. अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में रहने वाले 75 साल के डिक्‍सन हैंडशॉ के लिए यह क्रिसमस बेहद शानदार रहा. पूरा जीवन उन्‍होंने अकेले ही बिता दिया. ना कोई भाई-बहन और न अन्‍य रिश्‍तेदार. अब जीवन के अंतिम पड़ाव पर आकर वो अपने भाई-बहनों और उनके परिवार से एकजुट हो पाए हैं. खासबात यह है कि परिवार से दूर रहने की मूल वजह कोई और नहीं बल्कि अमेरिका का एक कानून बना, जिसमें संशोधन के बाद उनके फिर से परिवार से मिलने का रास्‍ता अब साफ हो पाया है.

दरअसल, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक डिक्‍सन हैंडशॉ को महज तीन महीने की उम्र में एक परिवार को गोद दे दिया गया था. न्यूयॉर्क राज्य में गोद लेने से पहले के जन्म प्रमाणपत्रों को सील कर दिया था. ऐसे में किसी भी व्‍यक्ति के लिए यह पता लगा पाना संभव नहीं था कि उसके असली माता-पिता कौन हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद वो अपने असली माता-पिता को खोज नहीं पाए. फिर साल 2019 में कानून में कुछ बदलाव किया गया. इसके तहत न्यूयॉर्क के लोगों के लिए मूल जन्म प्रमाणपत्रों की जानकारी प्राप्‍त करना संभव था. हैंडशॉ ने CNN को बताया कि उन्हें इस साल अगस्त में अपना मूल जन्म प्रमाणपत्र मिला. तब उन्हें पता चला कि उनके जैविक पिता का नाम रॉबर्ट बड रोमिग है.

‘मैं तो इनके जैसा हूं’
हैंडशॉ ने बताया कि जब मुझे अपने पिता का नाम पता चला तो सबसे पहले मैंने उन्हें गूगल किया और उनकी ओबिट्यूरी यानी मृत्‍युलेख सामने आया. हैंडशॉ का कहना है कि मैं न केवल यह देखकर हैरान था कि मैं बिल्कुल उनके जैसा दिखता था बल्कि मुझे यह भी पता चल गया कि मेरे ये कई भाई और एक बहन हैं. हैंडशॉ को नहीं पता कि आखिरी क्‍यों उन्‍हें माता-पिता ने गोद देने के लिए रखा था.

सालाना क्रिसमस पार्टी में परिवार से मुलाकात
डिक्सन हैंडशॉ को लगता था कि वह अपने जीवन के अधिकांश समय में इकलौते बच्चे थे, लेकिन गोद लिए जाने के दशकों बाद उन्‍हें सच्‍चाई का पता चला. वीकेंड पर हैंडशॉ उत्तरी कैरोलिना से न्यूयॉर्क गए जहां सालाना क्रिसमस पार्टी से पहले अपने कुछ सौतेले भाई-बहनों से मिले. हैंडशॉ कहते हैं कि पूरी ज़िंदगी मैंने कहीं न कहीं भाई-बहन होने का सपना देखा था. यह मेरे लिए क्रिसमस मैजिक की तरह है. बीते शनिवार को हैंडशॉ अपने 50 से ज्‍यादा रिश्तेदारों से मिले. इन रिश्‍तेदारों में चचेरे भाई-बहन और उनके बच्चे शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 07:48 IST

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -