Last Updated:July 17, 2025, 10:08 IST
Donald Trump fired prosecutor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ही देश के न्याय विभाग में काम करने वाली एक होनहार वकील को रातोंरात नौकरी से निकाल दिया. इसके पीछे कोई तर्क भी नहीं दिया गया. ऐसे में सवाल …और पढ़ें
मौरीन कॉमी. (Credit- Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिका के न्याय विभाग की वकील को नौकरी से निकाला गया
- डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विशेष शक्तियों के हटाया
- बिना किसी पूर्व सूचना के लिए गया बर्खास्तगी का नोटिस
वॉशिंगटन: जब से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार संभाली है, तब से हालात ये हैं कि वो रोज कुछ न कुछ धमाका करते रहते हैं. उनके कुछ फैसले तो ऐसे होते हैं, जिसके बारे में आपको पहले से कुछ आइडिया ही नहीं होता. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है और सरकारी न्याय विभाग में तैनात एक वकील को बिना किसी पूर्व सूचना के फायर कर दिया. उन्हें सिर्फ नोटिस ये दिया गया कि उन्हें राष्ट्रपति की विशेष शक्ति के तहत हटाया जा रहा है.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-us-justice-department-prosecutor-maurene-comey-fired-by-us-president-special-power-donald-trump-9409500.html