Last Updated:March 03, 2025, 09:25 IST
US Fire News: अमेरिका के उत्तर और दक्षिण कैरोलिना के जंगल में भीषण आग फैल गई, जिससे कई इलाकों में तबाही मच गई. गवर्नर ने आपातकाल घोषित कर खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगाया. 410 कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.
अमेरिका के उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना में भीषण आग लगी है. (सांकेतिक फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- उत्तर और दक्षिण कैरोलिना में भीषण जंगल की आग
- गवर्नर ने आपातकाल घोषित कर खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगाया
- आग बुझाने में 410 कर्मी जुटे, कई इलाकों में तबाही
वॉशिंगटन: अमेरिका में पिछले महीने कैलिफोर्निया में एक भीषण आग देखने को मिली थी. अमेरिका में अब एक और आग लग गई है जो तबाही मचा रही है. लपटें जंगलों में पेड़ों से ऊपर उठ रही हैं. उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में रविवार को सूखे मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगल की आग ने भीषण तबाही मचाई. कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सर्विस ने इस क्षेत्र में आग के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है, क्योंकि सूखे पेड़-पौधों और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल रही है.
दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने रविवार को जंगल की आग से निपटने के लिए देश में आपातकाल की घोषणा की. पूरे राज्य में खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मायर्टल बीच के पश्चिम में कैरोलिना फॉरेस्ट क्षेत्र में आग लगने के बाद कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. होरी काउंटी फायर रेसक्यू के मुताबिक रविवार दोपहर तक कैरोलिना फॉरेस्ट के लोगों को घर लौटने की इजाजत दी गई. दक्षिण कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के अनुमान के मुताबिक आग लगभग 4.9 वर्ग किमी में फैली हुई है और अभी तक यह काबू में नहीं आ सकी.
Pray for South Carolina
This is insane.
pic.twitter.com/zkn7MtvrGY— Benny Johnson (@bennyjohnson) March 3, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News