Last Updated:March 15, 2025, 17:04 IST
अमेरिका के विदेश मंत्री विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने X पर दक्षिण अफ्रीका के राजदूत को ‘जातिवादी नेता’ कहा जो अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नफरत करता है.
अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका के राजदूत इब्राहिम रसूल को निष्कासित कर दिया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीकी राजदूत रसूल को निष्कासित किया.
- विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने रसूल को ‘जातिवादी नेता’ करार दिया.
- दक्षिण अफ्रीका ने फैसले को ‘अफसोसनाक’ बताया.
वाशिंगटन: अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के संबंध और बिगड़ गए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका के राजदूत इब्राहिम रसूल को निष्कासित कर दिया है. उन्होंने रसूल को ‘जातिवादी नेता’ करार दिया और कहा कि वे अमेरिका और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नफरत करते हैं. इस कूटनीतिक तनाव की जड़ें ट्रंप प्रशासन के फैसलों में हैं. ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली अमेरिकी वित्तीय सहायता में कटौती कर दी थी. साथ ही, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की भूमि नीति और इजरायल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उसके नरसंहार केस पर कड़ी नाराजगी जताई थी.
रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका में दक्षिण अफ्रीका के राजदूत का अब स्वागत नहीं है. हमारे पास उनसे बात करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए उन्हें अवांछित व्यक्ति माना जाता है.”
South Africa’s Ambassador to the United States is no longer welcome in our great country.
Ebrahim Rasool is a race-baiting politician who hates America and hates @POTUS.
We have nothing to discuss with him and so he is considered PERSONA NON GRATA.
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) March 14, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News