Last Updated:July 17, 2025, 11:12 IST
US Embassy Advisory for Indians: अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए दूतावास की ओर से एक खास वॉर्निंग जारी की गई है. बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा गया है कि उनकी एक गलती उन्हें हमेशा के लिए यूएस से बा…और पढ़ें
भारतीयों के लिए अमेरिकी दूतावास की वॉर्निंग. (Credit- Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में रहकर गलती करने से बचना होगा
- चोरी जैसे अपराध से भी रद्द हो जाएगा वीजा
- एक बार बाहर निकाला तो वापस नहीं बुलाएगा अमेरिका
क्या है पूरा मामला?
यह मामला इलिनोइस के एक टारगेट स्टोर में सामने आया, जहां एक भारतीय महिला पर 1,300 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) के सामान की चोरी का आरोप लगा. स्टोर के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को शक तब हुआ, जब महिला सात घंटे से अधिक समय तक स्टोर में रही. उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस को बुलाया गया. जब जांच की गई तो पता चला कि महिला ने स्टोर से कई सामान चुराने की कोशिश की. फिर उसने चुराए गए सामान का भुगतान करने की पेशकश की, लेकिन तब तक पुलिस हस्तक्षेप कर चुकी थी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई. आपको बता दें कि अमेरिका में चोरी जैसे अपराध गंभीर माने जाते हैं इसकी वजह से जुर्माना, जेल या फिर कम्युनिटी सर्विस जैसी सजाएं मिलती हैं.
भारतीयों को दी गई चेतावानी
इस घटना के बाद अमेरिकी दूतावास की यह चेतावनी विदेशी नागरिकों, खासकर भारतीय यात्रियों को सतर्क करने के लिए है. अगर दोषी पाए जाने पर वीजा रद्द हो सकता है, जिससे भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर रोक लग सकती है.
Committing assault, theft, or burglary in the United States won’t just cause you legal issues – it could lead to your visa being revoked and make you ineligible for future U.S. visas. The United States values law and order and expects foreign visitors to follow all U.S. laws. pic.twitter.com/MYU6tx83Zh
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News