अमेरिका ने 55 लाख भारतीयों को दी खुली चेतावनी- ‘एक गलती और निकाल लिए जाओगे बाहर’, जानिए पूरा मामला

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 11:12 IST

US Embassy Advisory for Indians: अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए दूतावास की ओर से एक खास वॉर्निंग जारी की गई है. बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा गया है कि उनकी एक गलती उन्हें हमेशा के लिए यूएस से बा…और पढ़ें

भारतीयों के लिए अमेरिकी दूतावास की वॉर्निंग. (Credit- Reuters)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में रहकर गलती करने से बचना होगा
  • चोरी जैसे अपराध से भी रद्द हो जाएगा वीजा
  • एक बार बाहर निकाला तो वापस नहीं बुलाएगा अमेरिका
इलिनॉइस: अमेरिका में पहले से ही अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रंप प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. इसी बीच उन भारतीयों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जो अमेरिका में रहते हैं. अमेरिकी दूतावास ने भारत में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. इसमें साफ कहा गया है कि चोरी, हमला या सेंधमारी जैसे अपराध न केवल कानूनी परेशानी लाएंगे, बल्कि आपका वीजा रद्द हो जाएगा और आप दोबारा कभी भी अमेरिका में यात्रा नहीं कर पाएंगे.
दूतावास की ओर से ये एडवाइजरी एक भारतीय महिला के चोरी के आरोप में पकड़े जाने के कुछ घंटों बाद जारी की गई है. , डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने चोरी और सेंधमारी के खिलाफ एक चेतावनी जारी की है. बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा गया है कि उनकी एक गलती उन्हें हमेशा के लिए यूएस से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. दूतावास ने कहा – संयुक्त राज्य अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला इलिनोइस के एक टारगेट स्टोर में सामने आया, जहां एक भारतीय महिला पर 1,300 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) के सामान की चोरी का आरोप लगा. स्टोर के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को शक तब हुआ, जब महिला सात घंटे से अधिक समय तक स्टोर में रही. उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस को बुलाया गया. जब जांच की गई तो पता चला कि महिला ने स्टोर से कई सामान चुराने की कोशिश की. फिर उसने चुराए गए सामान का भुगतान करने की पेशकश की, लेकिन तब तक पुलिस हस्तक्षेप कर चुकी थी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई. आपको बता दें कि अमेरिका में चोरी जैसे अपराध गंभीर माने जाते हैं इसकी वजह से जुर्माना, जेल या फिर कम्युनिटी सर्विस जैसी सजाएं मिलती हैं.

भारतीयों को दी गई चेतावानी

इस घटना के बाद अमेरिकी दूतावास की यह चेतावनी विदेशी नागरिकों, खासकर भारतीय यात्रियों को सतर्क करने के लिए है. अगर दोषी पाए जाने पर वीजा रद्द हो सकता है, जिससे भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर रोक लग सकती है.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -