वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. माना जा रहा है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच जोरदार चुनावी जंग चल रही है. नए राष्ट्रपति की ताजपोशी का फैसला महज 7 स्विंग स्टेट के नतीजों पर हो सकता है. इसके लिए कई मीडिया हाउसों ने कई सर्वे करने वाली संस्थाओं से मिलकर कई सर्वे किए हैं. मगर सबसे बढ़कर अमेरिकी सट्टा बाजार में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को लेकर दांव लगाए जा रहे हैं. सर्वे में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर के बावजूद सट्टा बाजार के सटोरियों ने डोनाल्ड ट्रंप की जात की संभावना ज्यादा बताई है.
अमेरिका में सट्टेबाजी करने वाले प्लेटफॉर्म ट्रंप की जीत को लेकर उत्साहित हैं, जबकि चुनावी सर्वे कड़े मुकाबले का संकेत दे रहे हैं. चुनावी पोल के कुछ ही घंटों में बंद होने के साथ ही सट्टा बाजार ट्रंप की जीत तय मानने का दृढ़ता से पक्षधर है. सबसे मशहूर चुनावी सट्टेबाजों में से एक पॉलीमार्केट, डोनाल्ड ट्रंप की ओर सबसे ज्यादा झुका हुआ है. सिर्फ एक घंटे पहले, इसने हैरिस के 38 फीसदी की तुलना में उनकी जीत की 62 प्रतिशत संभावना बताई थी. हाल के दिनों में कमला हैरिस के जीतने की बेहतर संभावना का संकेत देने वाले प्रेडिक्टइट पर कीमतें अब ट्रंप के पक्ष में पलट गई हैं. न्यूयॉर्क स्थित भविष्यवाणी प्लेटफॉर्म कलशी ने ट्रम्प को 59 प्रतिशत से 41 प्रतिशत के अंतर से आगे बढ़ाया है.
जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी, खुदरा व्यापार दिग्गज रॉबिनहुड ने ट्रंप की जीत की संभावना को थोड़ा कम 58 प्रतिशत बताया है. इस बीच, पोल-आधारित भविष्यवाणी मॉडल संकेत दे रहे हैं कि दोनों उम्मीदवार बराबरी की स्थिति में हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकतर हिस्सों में मतदान शुरू हो गया. जबकि लाखों अमेरिकी पहले ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.
US Election Result 2024 LIVE: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… अमेरिकी नास्त्रेदमस ने किसे बताया राष्ट्रपति चुनाव का विजेता?
जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलाइना और अन्य राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान हुआ है. मतदान के लिहाज से ये राज्य महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां से विजेता का फैसला हो सकता है. जॉर्जिया में 40 लाख से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं. सोमवार तक, 8.2 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने मत डाल चुके हैं. यह आंकड़ा चार साल पहले राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए कुल मतों की संख्या के आधे से थोड़ा अधिक है.
Tags: America News, Donald Trump, Kamala Harris, US Election, US elections
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 21:22 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News