Last Updated:January 26, 2025, 07:18 IST
US-Taliban Conflict News: अमेरिका और तालिबान के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है.राष्ट्रपति ट्रंप के आने के बाद अमेरिकी सेक्रेटरी मार्को रूबियो ने तालिबान को धमकी दी है. अमेरिकी बंधकों की रिहाई के लिए तालिबान नेताओं प…और पढ़ें
बंधकों को लेकर अमेरिका और तालिबान में फिर तनाव
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने तालिबान को दी सीधी धमकी.
- तालिबान नेताओं पर भारी इनाम की घोषणा होगी.
- अमेरिकी बंधकों की रिहाई के लिए कदम उठाए जाएंगे.
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ चुके हैं. उनके आते ही एक बार फिर अमेरिका और तालिबान में ठन गई है. बंधकों को लेकर अमेरिका और तालिबान में फिर से तनाव के बादल छा गए हैं. अमेरिका के नवनियुक्त सेक्रेटरी मार्को रूबियो ने तालिबान को सीधी धमकी दी है.अमेरिका अब तालिबान के बड़े लीडरों पर ओसामा बिन लादेन से भी अधिक इनाम की बड़ी धनराशि रखेगा. यह धनराशि भारतयी मुद्दा में दो अरब से अधिक की होगी.
दरअसल, अमेरिका और अफगानिस्तानी तालिबान के बीच हाल में ही अमेरिकी बंधकों को लेकर डील हुई थी. उस डील में तालिबान ने अमेरिका के दो नागरिकों को रिहा किया थाय. बदले में अमेरिका को भी ओसामा बिन लादेन के करीबी समेत दो लोगों को छोड़ना पड़ा था. इसके बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी को खबर मिली है कि तालिबान ने अभी भी अनेक अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है. दिलचस्प कि तलिबान अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद इन अमेरिकी नागरिकों को किसी न किसी आरोप में बंदी बना लेता है और उन्हें जेल में डाल देता है.
इन अमेरिकी नागरिकों को किसी भी कोर्ट में पेश भी नहीं किया जाता. उन्हें अज्ञात स्थान पर रखा जाता है. इस तरह से पकड़े जाने का मकसद सीधे-सीधे अमेरिका को ब्लैकमेल करना होता है.अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने इस बात से ट्रंप प्रशासन को वाकिफ करा दिया है. यही वजह है कि अमेरिका ने अब तालिबान को सीधी धमकी दी है. अमेरिका अब अपने नागरिकों की रिहाई के लिए हर कदम उठाने को तैयार है.
तालिबान को क्या धमकी
अमेरिका के नवनियुक्त सेक्रेटरी मार्को रूबियो ने तालिबान को सीधे धमकी देते हुए कहा कि अगर यह सही पाया गया कि तालिबान ने अमेरिका के और भी नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है तो अमेरिका तालिबान के बड़े नेताओं पर एक बड़ी इनामी राशि की घोषणा करेगा. यह इनाम की राशि जो ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा होगी. अमेरिका अगर आतंकवादी समूह के बड़े नेताओं पर इनाम की राशि रखता है तो इसका साफ मतलब होता है कि अमेरिका उन्हें पकड़ने या खत्म करने के लिए एक नई रणनीति बना रहा है. इसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण ओसामा बिन लादेन था.
लादेन पर कितना था इनाम
ओसामा बिन लादेन पर अमेरिका ने 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था. यानी भारतीय पैसों में दो अरब रुपए से ज्यादा की धनराशि का इनाम. अमेरिकी सेक्रेटरी के इस बयान से जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और अफगानी तालिबान के बीच तनाव बढ़ेगा. ऐसी स्थिति में अफगान तालिबान के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं. राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही अफगान तालिबान को कह चुके हैं कि वह अमेरिका द्वारा छोड़े गए हथियारों को अमेरिका को वापस कर दे. इसेलेकर तालिबान ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तो अमेरिका को कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन इस तरह के संकेत दिए हैं कि वह हथियारों को वापस नहीं करेगा.
Delhi,Delhi,Delhi
January 26, 2025, 07:18 IST
ट्रंप के आते ही मची खलबली, तालिबान के पीछे क्यों पड़ा US, जानिए लादेन कनेक्शन
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News