डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले वहां के कॉलेजों को अजीब सी चिंता सताने लगी है. कई कॉलेजों ने विदेशी छात्रों को तुरंत कैंपस लौटने की सलाह दी है. इसका अमेरिका में पढ़ में भारतीय छात्रों पर भी असर पड़ना तय है. छात्रों से कहा जा रहा है कि जितना जल्दी हो सके, तुरंत कॉलेज लौटें. इसके पीछे ट्रैवल बैन का आशंका को बताया जा रहा है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेजों का मानना है कि ट्रंप की सत्ता में वापसी से कई देशों से यात्राओं पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इससे विदेशी छात्र फंस सकते हैं. इसमें ईरान, लीबिया, इराक, सूडान, सोमालिया, सीरिया, यमन जैसे मुस्लिम बहुल देशों का जिक्र किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कट्टरपंथी अमेरिकी विरोधी और यहूदी विरोधी लोगों का वीजा रद्द किया जा सकता है. ट्रंप के निशाने पर चीन और भारत फिलहाल नहीं हैं. फिर भी यूनिवर्सिटीज सतर्क हैं. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन और भारत को इस सूची में जोड़ा जा सकता है. इसलिए भारतीयों को लेकर चिंता सबसे ज्यादा है.
अमेरिका में कितने भारतीय छात्र
अमेरिका में 11 लाख से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें 3.3 लाख छात्र भारतीय हैं. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट शेयर की थी, जिसके मुताबिक-एमआईटी, स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड और यूसी बर्कले जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भारतीय छात्रों की संख्या में 91 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. अमेरिका में 2019 में 122,535 भारतीय छात्र थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 3.3 लाख हो गई है.
सभी छात्रों को आदेश
रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने ट्रैवल बैन की आशंका को देखते हुए सभी छात्रों के लिए आदेश जारी किया है. खासकर विदेशी छात्रों को तुरंत कैंपस लौटने के लिए कहा है. इस यूनिवर्सिटी में 17000 से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं. शिक्षाविदों का कहना है कि जिस तरह का खौफ बना हुआ है, उससे लग रहा है कि ट्रंप यूनिवर्सिटीज की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
Tags: Education news, Travel Ban, US News
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 20:00 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News