जापान वाली समस्या से जूझ रहा अमेरिका, 40 साल में सबसे कम बच्चे पैदा हुए, ट्रंप के देश का सहारा बनेंगे अप्रवासी?

Must Read

Last Updated:March 19, 2025, 06:59 IST

US Population Decline: अमेरिका में 2023 में जन्म दर चार दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. राजनीतिक अस्थिरता, महंगाई और अनिश्चित भविष्य के कारण लोग बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं. प्रजनन दर 1.6 प्रति महिला र…और पढ़ें

अमेरिका में जन्मदर में कमी हुई है. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में जन्म दर 40 साल में सबसे कम हुई
  • प्रजनन दर प्रति महिला 1.6 जन्म रही
  • महंगाई और अनिश्चित भविष्य से बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं

वॉशिंगटन: अमेरिका अब जापान और उत्तर कोरिया वाले संकट से जूझ रहा है. ये संकट है जन्म दर में कमी. अमेरिका में 2023 में जन्म दर चार दशक से अधिक समय में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. यह छोटे अमेरिकी परिवारों के बढ़ते ट्रेंड को दर्शाता है. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सांख्यिकी केंद्र (NCHS) ने एक रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक साल 2023 में कुल जन्म 35 लाख रहे. 2022 की तुलना में यह 2 फीसदी की गिरावट है. यह रिपोर्ट पिछले साल प्रकाशित शुरुआती आंकड़ों की पुष्टि करती है.

जन्म दर में गिरावट का कारण राजनीतिक अस्थिरता और अनिश्चितता माना जा रहा है. इस कारण लोग बच्चे पैदा करने के लिए हतोत्साहित हो रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में, यूरोपीय संघ ने कहा कि 2023 में जन्म दर घटकर 36 लाख रह गई है. छह दशक से अधिक समय में 5 फीसदी की गिरावट की दर नहीं देखी गई. पिछले साल चीन में पैदा हुए बच्चों की संख्या 95 लाख थी, जो 1949 में देश बनने के बाद से दूसरा सबसे कम दर्ज किया गया आंकड़ा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन रिसर्च की निदेशक सारा हेफोर्ड ने इसके पीछे बढ़ती महंगाई को कारण बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोग खुद और उनके बच्चों के लिए आसमान छूती स्वास्थ्य लागत के कारण बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं.

जनसंख्या में क्यों हो रही गिरावट
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सामान्य राजनीतिक, आर्थिक और यहां तक कि जलवायु अनिश्चितता के कारण भी लोग बच्चे पैदा करने में देरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब लोग भविष्य को लेकर चिंतित होते हैं, तो वे अक्सर बच्चे पैदा करने को टाल देते हैं.’ साल 2023 में अमेरिका में प्रजनन आयु की महिलाओं के विभिन्न आयु वर्ग में जन्म दर में या तो गिरावट हुई या कोई बदलाव नहीं देखा गया. हेफोर्ड ने कहा कि 15 से 24 साल की महिलाओं में देखी गई बड़ी गिरावट संभवतः शिक्षा को मां बनने से ऊपर रखने के कारण है. रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार मां बनने वाली महिलाओं की औसत आयु 27.5 वर्ष थी, जो अमेरिका के लिए रिकॉर्ड है.

अमेरिका की जनसंख्या होगी कम
कुल प्रजनन दर प्रति महिला 1.6 जन्म थी. साल 2008 से लगभग हर साल इसमें 2 फीसदी की दर से गिरावट देखी जा रही है, जिसका मतलब हुआ कि अमेरिका को अपनी वर्तमान जनसंख्या बनाए रखने के लिए आप्रवासन पर निर्भर रहना होगा. इससे पहले जापान और दक्षिण कोरिया में भी आबादी में गिरावट देखी गई है.

homeworld

जापान वाली समस्या से जूझ रहा अमेरिका, 40 साल में सबसे कम बच्चे पैदा हुए

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -