अमेरिका ने हासिल कर ली ऐसी मिसाइल पावर, इंडो-पैसिफिक में अब कैसे उछलेगा चीन?

Must Read

वॉशिंगटन. अमेरिका ने साबित कर दिया है कि वह गुआम से बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिरा सकता है, जिससे ताइवान युद्ध की संभावनाओं के बीच चीन को एक सख्त संदेश भेजा गया है. इस महीने, द वॉर ज़ोन ने रिपोर्ट किया कि अमेरिकी मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) ने बीते 10 दिसंबर को गुआम से पहली बार एक बैलिस्टिक मिसाइल को लाइव इंटरसेप्ट किया, जो एजिस गुआम सिस्टम के डेवलपमेंट में एक अहम मील का पत्थर है.

द वॉर ज़ोन ने बताया कि फ्लाइट एक्सपेरिमेंट मिशन-02 (एफईएम-02) नामक टेस्टिंग में स्टैंडर्ड मिसाइल-3 ब्लॉक IIA ने 200 समुद्री मील उत्तर-पूर्व में एक नकली मध्यम-दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया. यह टेस्टिंग गुआम के लिए 360-डिग्री सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक स्ट्रैटिजिक आउटपोस्ट है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि एजिस गुआम सिस्टम, जिसमें एक झुकने वाला एमके 41 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम (वीएलएस) शामिल है, अन्य एजिस अशोर सिस्टम से अलग है, जिससे मिसाइल लॉन्च कोणों में अधिक लचीलापन मिलता है. इसमें यह भी बताया गया है कि परीक्षण में एएन/टीपीवाई-6 रडार का इस्तेमाल किया गया, जो गुआम के लिए विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड एयर और मिसाइल डिफेंस ताकत को दिखाता है.

यह कोशिश चीन से संभावित खतरों के खिलाफ गुआम की रक्षा को मजबूत करने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है, जो तेजी से अपने बैलिस्टिक मिसाइल भंडार को बढ़ा रहा है. इसमें एमडीए (मिसाइल डिफेंस एजेंसी) द्वारा गुआम डिफेंस सिस्टम के निर्माण का उल्लेख है, जिसका मकसद विभिन्न अमेरिकी सैन्य यूनिट्स और क्षेत्रीय सहयोगियों को शामिल करते हुए एक मजबूत, मल्टी-लेवल डिफेंस नेटवर्क स्थापित करना है ताकि जंग की स्थिति में इस महत्वपूर्ण संपत्ति की रक्षा की जा सके.

इसके अलावा, चीन को हर मोर्चे पर पटखनी देने के लिए गुआम भी इंटीग्रेटेड बैटल कमांड सिस्टम (आईबीसीएस) तैनात करेगा, जो अलग-अलग रडार और मिसाइल एसेट को एक संगठित नेटवर्क में जोड़ देगा. इससे अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलेगी.

Tags: China, United States

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -