डोनाल्ड ट्रंप ने धो डाले उस अल-जुलानी के सारे दाग, जिस पर अमेरिका ने रखा था 85 करोड़ का इनाम, दिन-रात ढूंढती थी CIA

Must Read

Last Updated:July 08, 2025, 13:20 IST

HTS is no more Terrorist: डोनाल्ड ट्रंप जिस पर मेहरबान हो जाएं, उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस वक्त वो सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा पर ऐसी ही मेहरबानी दिखा रहे हैं कि उनके सिर से आतंकवाद वाला कलंक ही पोंछ डाला …और पढ़ें

सीरियाई राष्ट्रपति पर मेहरबान ट्रंप. (Credit- Reuters)

हाइलाइट्स

  • आतंकवाद पर अमेरिका की ये कैसी नीति?
  • जिसके सिर पर रखा था 85 करोड़ का इनाम, उसे दे दी क्लीन चिट
  • अमेरिका ने सीरियाई राष्ट्रपति के संगठन को आतंकवादी लिस्ट से हटाया
इस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के बारे में उनके अलावा कोई समझ ही नहीं सकता है. हम सभी जानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा अमेरिका खूब पीटता है लेकिन क्या वाकई वो ऐसा कर रहा है? बात सिर्फ पाकिस्तान की नहीं है, दुनिया के किसी भी देश में डोनाल्ड ट्रंप को जैसे ही फायदा दिखाई देता है, वो भूल जाते हैं कि उन्हें कुछ उसूल भी हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो भला सीरिया में अमेरिका इतनी दोगली नीति कैसे अपनाता?

ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल शरा के नेतृत्व वाले समूह से आतंकवादी संगठन का दर्जा वापस ले लिया है. सुनकर आपको झटका लगा होगा लेकिन ट्रंप ने इस बात के संकेत कुछ महीने पहले अपनी खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान ही दे दिए थे. उस वक्त उन्होंने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान न सिर्फ अहमद अल शरा से हाथ मिलाकर लोगों को चौंका दिया बल्कि सीरिया से तत्काल सारे बैन हटाने का वादा भी किया था.

HTS नहीं रहा आतंकवादी संगठन

सोमवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह बदलाव मंगलवार से प्रभावी होगा और यह सीरिया की नई सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों को मान्यता देता है. फेडरल रजिस्टर ने सोमवार को बाकायदा नोटिस पब्लिश किया, जिसमें कहा गया कि रुबियो ने ये फैसला 23 जून को अटॉर्नी जनरल और वित्त विभाग से सलाह-मशविरा करने के बाद लिया. यह कदम सीरिया की नई अंतरिम सरकार के साथ अमेरिका के संबंध सुधारने की कोशिश का हिस्सा है. अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक नोटिस में बताया गया कि इसे विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची से हटाया जा रहा है. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब ट्रंप प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के दौरान लगाए गए अनेक अमेरिकी प्रतिबंधों को कम करने या समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अमेरिका जैसा दोगला कोई नहीं

आपको बता दें कि ये वही समूह है, जिसे अब हयात तहरीर अल-शाम के नाम से जाना जाता है. यह समूह पहले अल-कायदा से जुड़ा हुआ था और 2017 में इससे अलग हो गया था. अल कायदा वही संगठन है, जो अमेरिका को 9 सितंबर के ट्विन टावर हमले का दर्द दे चुका है. ट्रंप प्रशासन ने ही इसे पहले सीरिया के इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित किया था. हालांकि समय बदलने के साथ-साथ अमेरिका अपने भीषण हमले से मिले जख्मों को भी भुला दिया और डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ और सिर्फ वही देखते हैं, जो उनके फायदे की बात हो.

पहले 85 करोड़ का इनाम, फिर बन गया देवता!

आपको बता दें कि सीरिया के राष्ट्रपति अहमद-अल-शरा का असली नाम मोहम्मद-अल-जोलानी है. अमेरिकन वॉन्टेड पोस्टर पर भी इसका यही नाम लिखा है. इसके साथ ही इसे पकड़ने वाले को करीब 85 करोड़ के इनाम देने का भी वादा किया गया था. 1982 में सऊदी अरब में पैदा हुए अल-शरा दमिश्क में ही रहे. साल 2006 में अमेरिका ने उसे गिरफ्तार भी किया था और वो 2011 तक कुख्यात कैंप बुका जेल में रहा. यहीं उसकी मुलाकात ISIS के अबू बकर अल बगदादी से हुई और वो उसके कट्टरपंथी विचारों से प्रभावित हुआ. साल 2012 में वो सीरिया में लौटा. उसने अल-कायदा से निकले आतंकी संगठन अल-नुसरा फ्रंट फ्रंट में काम किया. साल 2016 में इससे अलग होकर उसने HTS यानि हयात तहरीर-अल-शाम नाम का संगठन बनाया और सीरियाई राष्ट्रपति रह चुके बशर अल-असद से विद्रोह किया. इस दौरान उसने जमकर हत्या, अपहरण और नरसंहार किए. वो राजनीतिक गलियारे में भी घुस गया और असद के हटने के बाद खुद सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति बन गया. इस इतिहास को अमेरिका अच्छी तरह जानता है लेकिन उसने अब HTS का नाम अल-शरा के माथे के सारे कलंक धो दिए हैं.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

डोनाल्ड ट्रंप ने धो डाले अल-जुलानी के सारे दाग, जिस पर था 85 करोड़ का इनाम

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-united-states-revokes-terrorist-designation-for-hts-to-give-al-jolani-clean-chit-9376825.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -