Last Updated:July 08, 2025, 13:20 IST
HTS is no more Terrorist: डोनाल्ड ट्रंप जिस पर मेहरबान हो जाएं, उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस वक्त वो सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा पर ऐसी ही मेहरबानी दिखा रहे हैं कि उनके सिर से आतंकवाद वाला कलंक ही पोंछ डाला …और पढ़ें
सीरियाई राष्ट्रपति पर मेहरबान ट्रंप. (Credit- Reuters)
हाइलाइट्स
- आतंकवाद पर अमेरिका की ये कैसी नीति?
- जिसके सिर पर रखा था 85 करोड़ का इनाम, उसे दे दी क्लीन चिट
- अमेरिका ने सीरियाई राष्ट्रपति के संगठन को आतंकवादी लिस्ट से हटाया
ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल शरा के नेतृत्व वाले समूह से आतंकवादी संगठन का दर्जा वापस ले लिया है. सुनकर आपको झटका लगा होगा लेकिन ट्रंप ने इस बात के संकेत कुछ महीने पहले अपनी खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान ही दे दिए थे. उस वक्त उन्होंने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान न सिर्फ अहमद अल शरा से हाथ मिलाकर लोगों को चौंका दिया बल्कि सीरिया से तत्काल सारे बैन हटाने का वादा भी किया था.
HTS नहीं रहा आतंकवादी संगठन
अमेरिका जैसा दोगला कोई नहीं
आपको बता दें कि ये वही समूह है, जिसे अब हयात तहरीर अल-शाम के नाम से जाना जाता है. यह समूह पहले अल-कायदा से जुड़ा हुआ था और 2017 में इससे अलग हो गया था. अल कायदा वही संगठन है, जो अमेरिका को 9 सितंबर के ट्विन टावर हमले का दर्द दे चुका है. ट्रंप प्रशासन ने ही इसे पहले सीरिया के इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित किया था. हालांकि समय बदलने के साथ-साथ अमेरिका अपने भीषण हमले से मिले जख्मों को भी भुला दिया और डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ और सिर्फ वही देखते हैं, जो उनके फायदे की बात हो.
पहले 85 करोड़ का इनाम, फिर बन गया देवता!
आपको बता दें कि सीरिया के राष्ट्रपति अहमद-अल-शरा का असली नाम मोहम्मद-अल-जोलानी है. अमेरिकन वॉन्टेड पोस्टर पर भी इसका यही नाम लिखा है. इसके साथ ही इसे पकड़ने वाले को करीब 85 करोड़ के इनाम देने का भी वादा किया गया था. 1982 में सऊदी अरब में पैदा हुए अल-शरा दमिश्क में ही रहे. साल 2006 में अमेरिका ने उसे गिरफ्तार भी किया था और वो 2011 तक कुख्यात कैंप बुका जेल में रहा. यहीं उसकी मुलाकात ISIS के अबू बकर अल बगदादी से हुई और वो उसके कट्टरपंथी विचारों से प्रभावित हुआ. साल 2012 में वो सीरिया में लौटा. उसने अल-कायदा से निकले आतंकी संगठन अल-नुसरा फ्रंट फ्रंट में काम किया. साल 2016 में इससे अलग होकर उसने HTS यानि हयात तहरीर-अल-शाम नाम का संगठन बनाया और सीरियाई राष्ट्रपति रह चुके बशर अल-असद से विद्रोह किया. इस दौरान उसने जमकर हत्या, अपहरण और नरसंहार किए. वो राजनीतिक गलियारे में भी घुस गया और असद के हटने के बाद खुद सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति बन गया. इस इतिहास को अमेरिका अच्छी तरह जानता है लेकिन उसने अब HTS का नाम अल-शरा के माथे के सारे कलंक धो दिए हैं.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-united-states-revokes-terrorist-designation-for-hts-to-give-al-jolani-clean-chit-9376825.html