आसमान से हुई नोटों की बारिश, घरों से बाहर आकर लूटने लगे लोग, जिसको जो मिला भर ले गया

Must Read

Last Updated:July 03, 2025, 15:10 IST

Men Shower Cash on Street: आपने स्पैनिश सीरीज मनी हाइस्ट में देखा होगा कि सड़क पर खड़े लोगों पर किस तरह पैसों की बारिश होने लगती है तो वे झोले भर-भरकर पैसे ले जाने लगते है. ऐसा ही नज़ारा अमेरिका के डेट्रॉइट शहर…और पढ़ें

आसमान से हुई नोटों की बारिश. (Credit- Instagram/comedyculture.in)

हाइलाइट्स

  • यूनाइटेड स्टेट्स में सामने आई अजीब घटना
  • आसमान से होने लगी नोटों की बारिश
  • लूट-लूटकर ले जाने लगे नोट
क्या कभी ऐसा हो सकता है कि आप सड़क पर खड़े-खड़े मालामाल हो जाएं. आप कहेंगे कि ये सिर्फ सोचने की बात है, असल ज़िंदगी में तो ऐसा हो ही नहीं सकता. हालांकि कुछ लोगों के साथ जब ऐसा ही हुआ, तो वे हैरान रह गए. ये घटना अपने देश में तो नहीं लेकिन अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में हुई. यहां दो लोग धड़धड़ाते हुए हेलीकॉप्टर से पहुंचे और अगले ही पहल उन्होंने कुछ ऐसा करना शुरू कर दिया कि वहां मौजूद लोगों का दिमाग ही सुन्न हो गया.

आपने स्पैनिश सीरीज मनी हाइस्ट में देखा होगा कि सड़क पर खड़े लोगों पर किस तरह पैसों की बारिश होने लगती है तो वे झोले भर-भरकर पैसे ले जाने लगते है. ऐसा ही नज़ारा अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में दिखाई दिया, जब एक शख्स की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उसके बेटों ने आसमान से नोट बरसा दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

आसमान से बरसने लगे नोट

ईस्टसाइड में अपनी उदारता के लिए मशहूर 58 वर्षीय डैरेल प्लांट थॉमस ने अपनी मृत्यु से पहले एक अनोखी अंतिम इच्छा जताई थी. वे चाहते थे कि उनके अंतिम संस्कार के दिन हेलिकॉप्टर से उनके समुदाय पर पैसे और फूल बरसाए जाएं. 15 जून 2025 को अल्जाइमर रोग के कारण उनका निधन हो गया. उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उनके बेटों, डैरेल और जॉन्टे, ने 27 जून को एक हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की. इस हेलिकॉप्टर ने डेट्रॉइट के ग्रैटियट एवेन्यू और कॉनर स्ट्रीट के पास दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर 5,000 डॉलर यानि लगभग 4.27 लाख रुपये और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं.

View this post on Instagram

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-united-states-cash-rain-video-goes-viral-men-shower-cash-on-street-people-collect-like-crazy-9359831.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -