Last Updated:April 02, 2025, 10:39 IST
US News: अमेरिका में यूनाइटेडहेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के आरोपी लुइजी मांगियोने के लिए मौत की सजा मांगी गई है. मांगियोने पर 11 आपराधिक मामले हैं.
ब्रायन थॉम्पसन का हत्यारोपी लुइजी मांगियोने. (Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में यूनाइटेडहेल्थकेयर CEO की हत्या पर मौत की सजा की मांग
- लुइजी मांगियोने पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं
- हत्या के बाद अमेरिका में हेल्थकेयर सिस्टम पर बहस छिड़ी
वॉशिंगटन: अमेरिका में यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की दिसंबर में हत्या कर दी गई थी. अब उनके हत्यारोपी लुइजी मांगियोने (26) के लिए अमेरिकी अभियोजकों ने मौत की सजा मांगी है. अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने मंगलवार को इसे ‘पूर्व नियोजित, निर्मम हत्या’ करार दिया. 4 दिसंबर को न्यूयॉर्क के एक होटल के बाहर 50 साल के थॉम्पसन को गोली मार दी गई थी. हमलावर ने मास्क पहन रखा था और थॉम्पसन की पीठ में गोलियां दागीं. हमला तब हुआ जब वह कंपनी की इनवेस्टर्स मीटिंग में जा रहे थे. पूरे देश में मांगियोने के लिए खोजबीन जारी रही. पांच दिनों बाद उसे पेनसिल्वेनिया के अल्टूना में एक मैकडॉनल्ड्स से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने इसे पकड़ा तो मांगियोने के पास से ‘घोस्ट गन’, नकली आईडी, पासपोर्ट और एक लिखित दस्तावेज मिला, जो उसकी सोच और मकसद दिखाता है. उसने खुद को आरोपों से निर्दोष बताया है और अभी तक अलग-अलग संघीय आरोपों के लिए कोई दलील नहीं दी है. न्यूयॉर्क की जेल में वह मुकदमे का इंतजार कर रहा है. मांगियोने पर न्यूयॉर्क में 11 आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिसमें फर्स्ट डिग्री की हत्या और आतंकवाद के तौर पर हत्या शामिल है. दोषी पाए जाने पर उसे बिना पैरोल की सजा हो सकती है.
क्यों की थी हत्या?
न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के मुताबिक मांगियोने 24 नवंबर को नकली ID कार्ड के साथ न्यूयॉर्क पहुंचा. 10 दिनों तक वह एक हॉस्टल में रहा. जांचकर्ताओं का कहना है कि उसने अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से नाराजगी के चलते यह कदम उठाया. क्राइम सीन पर उसके फिंगर प्रिंट्स भी मिले थे. पाम बॉन्डी इसे ‘राजनीतिक हिंसा’ कह रहे हैं. मांगियोने की वकील करेन फ्रीडमैन एग्निफिलो ने मौत की सजा की मांग को बर्बरतापूर्ण बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार टूटे हुए, अनैतिक हेल्थकेयर सिस्टम का बचाव कर रही है जो अमेरिकियों को परेशान करता है.’
हत्या के बाद अमेरिका में बहस
थॉम्पसन की हत्या ने अमेरिका में हेल्थकेयर सिस्टम पर बहस छेड़ दी है. दुनिया में सबसे ज्यादा हेल्थकेयर पर खर्च करने वाले लोगों में अमेरिकी शामिल हैं. इंश्योरेंस कंपनियों के कथित अन्याय से यह नाराजगी को दिखाता है. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी एलेजांद्रो मायोर्कस ने दिसंबर में कहा था कि हत्या के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह की बहस देखी जा रही है, वह बेहद चिंताजनक है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News