Last Updated:May 06, 2025, 02:32 IST
UNSC India Pakistan News: यूएनएससी ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बंद कमरे में चर्चा की. महासचिव गुतारेस ने दोनों देशों के तनाव पर चिंता जताई. पाकिस्तान ने इस बैठक का अनुरोध किया था, लेकिन भारत को 15 में से 13 देशों…और पढ़ें
भारत-पाकिस्तान टेंशन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा की गई. (फाइल फोटो)
UNSC Discussion India-Pakistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर बंद कमरे में चर्चा शुरू हो गई है. यह चर्चा महासचिव एंतोनियो गुतारेस के उस बयान के कुछ घंटों बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच ऐसा तनाव ‘पिछले कई सालों’ के बाद देखा गया है.
वर्तमान में 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य पाकिस्तान ने स्थिति पर ‘बंद कमरे में बैठक’ का अनुरोध किया था. मई महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष यूनान ने पांच मई को दोपहर में बैठक तय की थी. बंद कमरे में होने वाली यह बैठक सुरक्षा परिषद चैंबर में नहीं हो रही है, जहां परिषद के सदस्य शक्तिशाली मेज पर बैठते हैं, बल्कि चैंबर के बगल में बने एक कंसल्टेशन रूम में हो रही है.
VIDEO | New York: Visuals show diplomats arriving at the UN Security Council consultations room for closed-door discussions on the ongoing situation between India and Pakistan.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/oC4rv0d2VG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News