मदद के बदले यूक्रेन का ‘खजाना’ मांग रहे ट्रंप, धरी रह गई हसरत, जेलेंस्की ने लगाया प्लान पर पलीता!

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 16, 2025, 14:25 IST

Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ दुर्लभ खनिजों से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, इसे अमेरिकी हितों पर केंद्रित बताया. म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में उपराष्ट्रपत…और पढ़ें

यूक्रेन ने कहा है कि वह अमेरिकाको दुर्लभ खनिजों की पहुंच नहीं देगा. (News 18)

हाइलाइट्स

  • जेलेंस्की ने अमेरिकी खनिज समझौते पर हस्ताक्षर से इनकार किया
  • समझौता अमेरिकी हितों पर केंद्रित होने के कारण अस्वीकार
  • ट्रंप प्रशासन यूक्रेन के खनिजों में रुचि रखता है

म्यूनिख: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित समझौते पर हस्ताक्षर न करें, क्योंकि यह प्रस्ताव अमेरिकी हितों पर अत्यधिक केंद्रित है. वार्ता से परिचित एक वर्तमान और एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की की वार्ता के केंद्र में यही प्रस्ताव था. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समझौते को अस्वीकार करने के जेलेंस्की के निर्णय को फिलहाल के लिए ‘अदूरदर्शी’ बताया.

जेलेंस्की ने शनिवार को म्यूनिख में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘मैंने मंत्रियों को संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने का निर्देश दिया क्योंकि मेरे विचार में यह हमारी, हमारे हितों की रक्षा करने के लिए नहीं है.’ यूक्रेन के वर्तमान और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि प्रस्ताव में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि अमेरिका बाइडन प्रशासन की ओर से यूक्रेन को दी गई सहायता के बदले ‘मुआवजे के रूप में’ और भविष्य की सहायता के भुगतान के रूप में कीव के दुर्लभ खनिजों का किस तरह उपयोग कर सकता है.

ट्रंप चाहते हैं यूक्रेन के खनिज
यूक्रेन में महत्वपूर्ण खनिजों के विशाल भंडार हैं जिनका उपयोग एयरोस्पेस, रक्षा और परमाणु उद्योगों में किया जाता है. ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि चीन पर निर्भरता कम करने के लिए यूक्रेन के खनिजों में उसकी रुचि है. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने स्पष्ट रूप से इस प्रस्ताव के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन एक बयान में कहा कि ‘ट्रंप प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दिए गए उत्कृष्ट अवसर के बारे में राष्ट्रपति जेलेंस्की का रुख अदूरदर्शी है.’

संघर्ष खत्म करने पर हो रही बात
यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ मिलकर युद्ध को खत्म करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच सहयोग से युद्ध को रोकने और शांति स्थापित करने की उम्मीद जग गई है. जेलेंस्की ने बताया कि दुनिया अब अमेरिका को उस शक्ति के रूप में देख रही है जिसके पास न केवल युद्ध को समाप्त करने की क्षमता है, बल्कि स्थायी शांति सुनिश्चित करने में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

एजेंसी इनपुट के साथ.

homeworld

मदद के बदले यूक्रेन का ‘खजाना’ मांग रहे ट्रंप, धरी रह गई हसरत, मिला बड़ा झटका

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -