Agency:News18Hindi
Last Updated:
US India Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने भारत के चुनावों के लिए 18 मिलियन डॉलर और बांग्लादेश की एक फर्म को 29 मिलियन डॉ…और पढ़ें
ट्रंप ने भारत की टैरिफ की आलोचना की.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने भारत को दी जाने वाली फंडिंग पर सवाल उठाए
- भारत के चुनावों के लिए 18 मिलियन डॉलर की फंडिंग की आलोचना की
- बांग्लादेश की फंडिंग को किकबैक स्कीम बताया
वॉशिंगटन: अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं. लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के चुनावों के लिए यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट यानी USAID की ओर से 18 मिलियन डॉलर की फंडिंग पर सवाल उठाया. इसके जरिए ट्रंप ने निशाना साधते हुए कहा कि भारत अमेरिका का फायदा उठाता है. ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में अपने भाषण के दौरान इस फंडिंग को लेकर दिए गए तर्क पर संदेह जताया और कहा कि अमेरिका को विदेशों में इतनी रकम खर्च करने की जगह अपने मतदाताओं की भागीदारी पर ध्यान देना चाहिए.
ट्रंप ने कहा, ‘भारत के चुनावों में मदद के लिए 18 मिलियन डॉलर क्यों? यह क्यों? हम क्यों नहीं पुराने बैलेट सिस्टम पर लौट जाते हैं और उन्हें हमारी चुनावी प्रक्रिया में मदद करने देते हैं. भारत को पैसे की जरूरत नहीं है.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘वे हमारा अच्छी तरह से फायदा उठाते हैं. दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से वह एक हैं. हम कुछ भी बेचने की कोशिश करते हैं वे 200 फीसदी टैरिफ लगा देते हैं, फिर हम उन्हें चुनावों में मदद करने के लिए ढेर सारा पैसा दे रहे हैं.’
#WATCH | Addressing the Conservative Political Action Conference (CPAC) in Washington, US President Donald Trump says, “$29 million goes to strengthen the political landscape and help them out so that they can vote for a radical left communist in Bangladesh. You got to see who… pic.twitter.com/IzgE6NMDiP
— ANI (@ANI) February 22, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News