Agency:News18Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 11:10 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि वह प्रिंस हैरी को अमेरिका से नहीं निकालेंगे, हालांकि हैरी पर वीजा आवेदन में ड्रग्स का जिक्र छिपाने का आरोप है. हेरिटेज फाउंडेशन ने उनकी वीजा रिकॉर्ड जांच की मांग की है.
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन. (AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने कहा कि वह प्रिंस हैरी को अमेरिका से नहीं निकालेंगे
- हेरिटेज फाउंडेशन ने हैरी के वीजा रिकॉर्ड की जांच की मांग की
- ट्रंप ने हैरी की पत्नी मेगन मर्केल पर टिप्पणी की
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश से अवैध प्रवासियों को निकालने में लगे हैं. लेकिन जब बात प्रिंस हैरी की आई, तो उन्होंने साफ कह दिया कि वह उन्हें अमेरिका से नहीं निकालेंगे. हैरी, जो ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य हैं, खुद ही शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका के मोंटेसिटो में रह रहे हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद हैरी अब चैन की सांस ले सकते हैं. प्रिंस हैरी के इमिग्रेशन को लेकर वॉशिंगटन डीसी में मुकदमा चल रहा है. हेरिटेज फाउंडेशन का आरोप है कि हैरी ने अपने अतीत में अवैध ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी बातें छुपाई हैं, जिस कारण वह अमेरिकी वीजा पाने को लेकर अयोग्य हो जाते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह हैरी को देश से निकालने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. इसके अलावा ट्रंप ने हैरी की पत्नी मेगन मर्केल को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं करना चाहता. मैं उन्हें अकेला छोड़ दूंगा. वह अपनी पत्नी के साथ पहले से ही काफी परेशानी में हैं. वह (मेगन मर्केल) भयानक है.’ ट्रंप ने इस दौरान हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम की तारीफ भी की, जिनसे उनकी पिछले साल दिसंबर में पेरिस में मुलाकात हुई थी. ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विलियम एक महान युवक हैं.’
क्या है मामला?
हेरिटेज फाउंडेशन ने हैरी की आत्मकथा ‘स्पेयर’ का हवाला दिया. इसमें उन्होंने कोकेन, कैनबिस और अन्य ड्रग्स के इस्तेमाल की बात स्वीकार की है. संस्था ने पिछले साल हैरी के अमेरिकी वीजा रिकॉर्ड्स जारी करने के लिए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग पर मुकदमा दायर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक हेरिटेज के नाइल गार्डनर ने कहा,’अमेरिका में वीजा के लिए आवेदन करने वाले हर व्यक्ति को अपने आवेदन में सच्चाई बतानी होती है और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रिंस हैरी ने ऐसा किया है.’ थिंक टैंक का मानना है कि शाही परिवार से अलग होकर प्रिंस हैरी ने जब से कैलिफोर्निया में रहने का फैसला किया तब से बाइडन प्रशासन ने उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया है.
ट्रंप और मेगन में हुआ था बवाल
प्रिंस हैरी और उनकी अमेरिकी पत्नी मेगन मार्कल ने पिछले कुछ वर्षों में ट्रंप की आलोचना की है. मेगन ने एक बार ट्रंप को एक विभाजनकारी और महिला विरोधी तक कह डाला था. ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि प्रिंस हैरी मेगन पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेचारा हैरी मेगन के इशारों पर नाच रहा है.’ प्रिंस हैरी ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पोते हैं. 2018 में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने शादी की थी. साल 2020 में उन्होंने शाही परिवार से अलग होने का फैसला किया था और अब दोनों अमेरिका में रहते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 11:10 IST
बेचारा! उसे अकेला छोड़ दो…अंग्रेज शहजादे को डिपोर्ट करने से घबराए ट्रंप?
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News