Last Updated:May 19, 2025, 22:58 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 2 घंटे की फोन बातचीत बेनतीजा रही. ट्रंप यूक्रेन-रूस युद्धविराम की प्रगति की उम्मीद में निराश हैं.
रूस-यूक्रेन में युद्धविराम की दिशा में प्रगति की उम्मीद के साथ ट्रंप की पुतिन से बातचीत जारी.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और पुतिन की 2 घंटे की फोन बातचीत बेनतीजा रही.
- यूक्रेन-रूस युद्धविराम की प्रगति पर ट्रंप निराश.
- ट्रंप ने नाटो नेताओं से भी फोन पर बातचीत की.
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर 2 घंटे बातचीत हुई. मगर उस बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से ‘निराश’ हो चुके हैं. यूक्रेन-रूस के बीच युद्धविराम की दिशा में प्रगति की आस के साथ ट्रंप के फोन पर अलग-अलग बात करने से पहले व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह बात कही.
ट्रंप ने सप्ताहांत एक सोशल मीडिया पोस्ट में उम्मीद जताई कि युद्धविराम के लिहाज से सोमवार एक ‘सार्थक दिन’ साबित होगा. ट्रंप अपने इस प्रयास के तहत नाटो नेताओं से भी फोन के जरिये बातचीत करेंगे. लेकिन ट्रंप के फोन कॉल से पहले, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर ट्रंप को लगता है कि पुतिन बातचीत के बारे में गंभीर नहीं हैं, तो वह युद्ध को समाप्त करने के प्रयास से पीछे हटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ हैं.
मोसाद का वो जासूस जो बन गया सीरिया के डिफेंस मिनिस्टर का खास, इजरायल को जिता दी जंग, राज खुला तो…
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि सुबह 10 बजे के तुरंत बाद फोन के जरिये बातचीत शुरू हुई. उन्होंने बातचीत समाप्त होने के बाद अतिरिक्त विवरण देने का वादा किया. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पिछले सप्ताह रूस और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच इस्तांबुल में हुई वार्ता को देखते हुए इस बातचीत को महत्वपूर्ण बताया, जो मार्च 2022 के बाद पहली ऐसी वार्ता है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News