Last Updated:April 11, 2025, 15:48 IST
Trump Tariff News: ट्रंप ने ‘पारस्परिक टैरिफ’ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की, जिससे दुनिया चौंक गई. ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ट्रंप ने ‘पारस्परिक टैरिफ’ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा करके दुनिया को चौंका दिया. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने ‘पारस्परिक टैरिफ’ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की.
- ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- बेसेन्ट ने ट्रंप को अन्य देशों से बातचीत पर ध्यान केंद्रित करने को कहा.
Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों टैरिफ वार खेल रहे हैं. वह दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ का चाबुक चला रहे हैं. लेकिन बुधवार को उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिससे पूरी दुनिया चौंक गई. दरअसल ट्रंप ने ‘पारस्परिक टैरिफ’ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा करके दुनिया को चौंका दिया. यह कदम तब आया जब दुनिया भर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई थी और विशेषज्ञ मंदी की भविष्यवाणी कर रहे थे.
ट्रंप ने 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ पर टैरिफ की घोषणा की थी. लेकिन टैरिफ पर ट्रंप का मन किसने बदला? यह सवाल हर किसी के मन में जरूर उठ रहा होगा. तो खबर है कि ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने इस रोक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में जोर देकर कहा था कि टैरिफ बने रहेंगे. रविवार को ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिकी शेयर बाजार में जंगली उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं है.
पढ़ें- US की दादागिरी नहीं चलने देंगे… डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर शी जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी, ड्रैगन-यूरोप होंगे साथ
ट्रंप ने कहा था, “कभी-कभी आपको अपनी दवा लेनी पड़ती है.” ट्रंप ने मंगलवार को रिपब्लिकन से कहा, “मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं.” उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “शांत रहो! सब कुछ ठीक हो जाएगा. अमेरिका पहले से बड़ा और बेहतर होगा! यह खरीदने का एक शानदार समय है!!! DJT.” हालांकि कुछ घंटों बाद ही ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की. दिलचस्प बात है कि उन्होंने यह घोषणा चीन को छोड़कर किया.
कैसे बदला ट्रंप का मन?
Voxnews.Al के अनुसार, बेसेन्ट ने टैरिफ लागू होने के कुछ दिनों बाद मार-ए-लागो में ट्रंप से मुलाकात की. फिर बेसेन्ट ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर इस मुद्दे को संभाल रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार बेसेन्ट और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उन लोगों में शामिल थे जो ट्रंप को इस मामले पर अधिक सोच-समझकर और सिलसिलेवार ढंग से फैसले लेने की सलाह दे रहे थे.
बहुत करनी पड़ी मेहनत
सेन्ट ने रविवार को वाशिंगटन लौटते समय ट्रंप पर काम करना शुरू कर दिया था. बेसेन्ट ने राष्ट्रपति से अन्य देशों के साथ बातचीत पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. उन्होंने ट्रंप की तारीफ भी की साथ ही उन्हें सबसे अच्छा कम्युनिकेटर बताया. बेसेन्ट ने यह भी कहा कि ट्रंप को अंतिम लक्ष्य स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि बाजार निश्चितता की मांग करते हैं.
बुधवार को बेसेन्ट और अन्य शीर्ष आर्थिक सलाहकारों को ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस बुलाया गया. इस दौरान बेसेन्ट और लुटनिक ने राष्ट्रपति से कहा कि वे उन देशों से कॉल्स से थक गए हैं जो बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्रंप से टैरिफ को रोकने का आग्रह किया ताकि उन्हें काम करने की जगह मिल सके.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News