डोनाल्ड ट्रंप की अकड़ हुई ढीली, 45 दिनों तक बवाल काटने के बाद मैक्सिको-कनाडा को राहत, भारत को भी मिलेगा तोहफा?

Must Read

Last Updated:March 07, 2025, 06:37 IST

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वार शुरू किया था, लेकिन अब कनाडा और मैक्सिको को छूट दी है. ट्रंप ने 25% टैरिफ स्थगित करने का संकेत दिया है. 2 अप्रैल के बाद नए टैरिफ लागू होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको को टैरिफ में फिलहाल के लिए राहत दे दी है.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा को टैरिफ से छूट दी.
  • ट्रंप प्रशासन 2 अप्रैल के बाद नए टैरिफ लागू कर सकता है.
  • अमेरिकी निवेशक ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से घबराए हुए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही दुनिया में एक तरह का टैरिफ वार शुरू कर दिया था. उन्होंने इसी साल 20 जनवरी को पदभार संभाला. बीते करीब 45 दिनों में ऐसा कोई दिन नहीं रहा होगा जब ट्रंप और उनके प्रशासन के लोगों ने टैरिफ शब्द का नाम नहीं लिया हो. उन्होंने इस टैरिफ वार की धमकी अपने पड़ोसी मुल्कों कनाडा और मैक्सिको भी दी. दोनों मुल्कों से वह उलझते दिखे. लेकिन, उन्होंने अब अचानक अपना रुख नरम कर लिया है. गुरुवार को उन्होंने पहले मैक्सिको और फिर कनाडा को टैरिफ से छूट देने की घोषणा कर दी.

ट्रंप ने गुरुवार को एक आदेश पर साइन कर दिया जिसमें कनाडा और मैक्सिको से आने वाली चीजों को टैरिफ से मुक्त रखा गया है. बीते दो दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दूसरी बार इन दोनों मुल्कों से आयात की जाने वाली चीजों पर टैरिफ छूट देने वाला आदेश दिया है. कनाडा और मैक्सिको अमेरिका के दो सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर हैं. गुरुवार सुबह में ही ट्रंप और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच इस टैरिफ को लेकर फोन पर लंबी बातचीत हुई थी. ट्रंप से इस फैसले जहां मैक्सिको ने खुशी जाहिर की है, वहीं कनाडा ने कहा है कि भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. आने वाले वक्त में टैरिफ का मसला अभी थमा नहीं है.

25% टैरिफ की तलवार फिलहाल हटी!
इससे पहले ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया था. इससे अमेरिकी उद्योगों और सांसदों ने विरोध जताया, क्योंकि इससे वाहनों, ऑटो पार्ट्स और अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने का खतरा था. बुधवार को ट्रंप ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक महीने की छूट दी थी, ताकि अमेरिका में गाड़ियों और ऑटो पार्ट्स की कीमतें तुरंत न बढ़ें. अब यह छूट अन्य सेक्टर्स तक बढ़ा दी गई है.

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप शायद कनाडा और मेक्सिको से आने वाले अधिकांश उत्पादों पर 25% टैरिफ स्थगित कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “जो भी USMCA के तहत आता है, उसे टैरिफ से राहत मिलेगी. लेकिन जो इससे बाहर जाएगा, उसे जोखिम उठाना पड़ेगा.”

2 अप्रैल के बाद फिर लागू होंगे टैरिफ?
ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि 2 अप्रैल के बाद नए टैरिफ लागू किए जा सकते हैं. इसमें “रेसिप्रोकल” टैरिफ शामिल होंगे, यानी जिन देशों ने अमेरिका पर टैरिफ लगाए हैं, उन पर भी बराबर शुल्क लगेगा. ऑटो, फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर्स जैसे खास सेक्टर्स पर टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं.

टैरिफ से बाजारों में उथल-पुथल
गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बाजार गिरावट के साथ खुले. अमेरिकी निवेशक ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से घबराए हुए हैं. हालांकि, लुटनिक के बयान के बाद बाजार में थोड़ी रिकवरी हुई. WTI क्रूड ऑयल के दाम गिरे, जबकि मेक्सिकन पेसो और कनाडाई डॉलर मजबूत हुए.

homeworld

ट्रंप की अकड़ हुई ढीली, 45 दिनों तक बवाल काटने के बाद मैक्सिको-कनाडा को राहत!

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -