America Awarded George Soros: अमेरिका ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से 19 लोगों को सम्मानित किया. अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, विवादों में रहने वाले निवेशक जॉर्ज सोरोस, मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन सहित कई अन्य लोगों को अमेरिका ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को व्हाइट हाउस के एक समारोह में सभी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया.
कथित भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस को मिला सम्मान
अमेरिका ने 94 साल के जॉर्ज सोरोस को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया. जोर्ज सोरोस हमेशा भारतीय राजनीति में चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिनों संपन्न हुए शीतकालीन सत्र में भाजपा ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल सोरोस समर्थित संगठनों का मुद्दा उढाया था. साथ ही भाजपा ने इन संगठनों के साथ कथित रुप से कांग्रेस के संबंधों की बात की थी. इसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया था.
जो बाइडेन ने क्या कहा ?
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में आखिरी बार मुझे असाधारण लोगों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मेडल ऑफ फ्रीडम प्रदान करने का सम्मान मिला है. बाइडेन ने सम्मानित होने वाले लोगों के बारे में बात करेते हुए कहा कि इन लोगों ने अमेरिका की संस्कृति और उद्देश्य के लिए बेहतर प्रयास किया है. बाइडेन ने आगे कहा कि मैं आप में आप लोगों को बस इतना कहना चाहता हूं कि इस देश की मदद के लिए आपने जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवा
इन लोगों को मिला अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- हिलेरी क्लिंटन
- जॉर्ज सोरोस
- जोस एन्ड्रेस
- लियोनेल मेसी
- एश्टन बाल्डविन कार्टर
- माइकल जे फॉक्स
- टिम गिल
- जेन गुडाल
- फैनी लू हैमर
- इर्विन “मैजिक” जॉनसन
- रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी
- राल्फ लॉरेन
- विलियम सैनफोर्ड नाइ
- जॉर्ज डब्ल्यू रोमनी
- डेविड एम रूबेनस्टीन
- जॉर्ज स्टीवंस, जूनियर
- डेन्ज़ेल वाशिंगटन
- अन्ना विंटोर
- बोनो
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News