टाइटन सबमरीन समुद्र के नीचे टाइटैनिक शिप देखने गई थी.समुद्र के नीचे टाइटन सबमरीन में ब्लास्ट हो गया था.इस हादसे में बिजनेसमैन बाप-बेटे सहित 5 लोगों की जान चली गई.
नई दिल्ली. समुद्र की गहराई में मौजूद टाइटैनिक शिप को पिछले साल देखने के लिए गई टाइटन सबमरीन भी हादसे का शिकार हो गई थी. इस घटना में पाकिस्तान मूल के अरबपति बिजनेसमैन बाप-बेटे सहित कुल पांच लोगों की जान चली गई थी. इसपर सुनवाई के दौरान यूएस कोस्ट गार्ड ने अहम जानकारी दी है. बताया गया कि टाइटन में विस्फोट से पहले सबमरीन से भेजे गए आखिरी संदेश में कहा गया था कि अंदर सब ठीक है. सुनवाई में पहली बार एक फोटो भी दिखाई गई, जिसे रिमोट से ऑपरेट हो रहे एक वाहन से लिया गया. यह तस्वीर टाइटन के एक हिस्से की है, जो विस्फोट के बाद कई टुकड़ों में बिखर गया था.
टाइटन सबमरीन में विस्फोट को लेकर चल रही सुनवाई दो सप्ताह तक चलेगी. इस जांच का मकसद यह पता लगाना है कि किन परिस्थितियों में टाइटन में विस्फोट हुआ और ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिसे कर भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. बताया गया कि टाइटन ने लोकल समयनुसार सुबह 9:17 बजे समुद्र के नीचे जाना शुरू की. जिसके बाद ऊपर मदर शिप पर मौजूद लोगों ने सबमरीन की गहराई और वजन के बारे में पूछा. कम्यूनिकेशन सिस्टम थोड़ा खराब था, लेकिन समुद्र में जाने के करीब एक घंटे बाद टाइटन ने आखिरी संदेश दिया कि यहां सब ठीक है. हमने दो वजन गिराए हैं. यह मैसेज स्थानीय समयानुसार 10:47 बजे आया. तब सबमरीन 3,346 मीटर की गहराई पर थी.
जांच टीम ने बताया कि टाइटैनिक के स्थान से कई सौ गज की दूरी पर टाइटन का मलबा मिला. मरीन बोर्ड ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने कहा कि पिछले साल 22 जून को एक रिमोट से संचालित वाहन द्वारा टेल कोन और अन्य मलबे का पता लगाया गया था, जो इस बात का सबूत है कि सबमरीन में एक भयंकर विस्फोट हुआ था. बताया गया कि बहुत ज्यादा दबाव के कारण वो अचानक नीचे की ओर गिर गई. सबमरीन के मलबे में मिले डीएनए से मरने वालों की पहचान हो गई है.
Tags: America News, International news, US News, World news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:05 IST