Last Updated:July 08, 2025, 16:08 IST
F-47 Fighter Jet Specifications : बोइंग कंपनी छठवीं पीढ़ी का फाइटर जेट F-47 बना रही है. करीब छह माह पहले ट्रंप प्रशासन ने कंपनी के साथ रक्षा डील की थी. माना जा रहा है कि F-47 फाइटर जेट में पूरी दुनिया में आधुनि…और पढ़ें
बोइंग कंपनी बना रही है छठवीं पीढ़ी का फाइटर जेट F-47, दुनिया का सबसे खतरनाक विमान…
हाइलाइट्स
- दुनिया का कोई भी युद्ध यह फाइटर जेट जीत सकता है.
- F-47 : अकेला विमान पूरे स्क्वाड्रन की ताकत रखेगा.
सवाल यह है कि क्या अमेरिका ने अपनी रणनीति में कोई बदलाव किया है? सवाल यह भी है कि आखिर F-47 फाइटर जेट में ऐसा क्या है? क्या यह पूरी दुनिया में आधुनिक युद्ध की तस्वीर बदल देगा? बोइंग अब दुनिया का सबसे खतरनाक विमान बनाने जा रही है. यह बोइंग का पहला क्लीन शीट फाइटर डिजाइन वाला जेट है जिसमें एमक्यू-28 घोस्ट बैट ड्रोन और बी -21 रेडर स्टील्थ टेक्नोलॉजी का और अधिक उन्नत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. माना जाता है कि F-47 मैक-2 से दोगुनी रफ्तार से उड़ान भरेगा और 1000 नॉटिकल मील की रेंज के ऊपर ऑपरेट होगा. स्पीड से लेकर मोबिलिटी और पेलोड के मामले में कोई भी प्लेन इसके सामने नहीं टिकेगा. इसकी यही खूबी इस विमान को अब तक का सबसे तेज गति से चलने वाला और सबसे लंबी दूरी तक मार करने करने वाला फाइटर जेट बनाती है.
पिछले करीब 5 महीने से चल रही टेस्टिंग
करीब 20 मिलियन डॉलर होगी कीमत
यह विमान दुश्मन के रडार की पकड़ में नहीं आएगा. इसका विमान का सबसे खास फीचर कॉलेबरेटिव कॉम्ब एयरक्राफ्ट सिस्टम होगा. इसकी कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर होगी. माना जा रहा है कि दुनिया का कोई भी युद्ध यह फाइटर जेट जीत सकता है. F-47 अकेले उड़ान नहीं भरेगा. यानी अकेला विमान पूरे स्क्वाड्रन की ताकत रखेगा. यह एक फ्लाइंग सुपर-कंप्यूटर की तरह काम करेगा. शिप, सैटेलाइट और जमीन पर मौजूद यूनिट के साथ यह फाइटर जेट जरूरत के हिसाब से इनपुट शेयर करेगा.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-this-20-billion-dollar-6th-generation-first-clean-sheet-fighter-jet-like-super-computer-will-defeat-j-36-replace-f-22-boeing-donald-trump-9377052.html