Last Updated:July 19, 2025, 13:39 IST
CBS ने घोषणा की कि ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ मई 2026 में बंद होगा. कोलबर्ट ने ट्रंप की 16 मिलियन डॉलर की डील पर कटाक्ष किया था. शो बंद होने का कारण आर्थिक बताया गया है.
स्टीफन स्टीलबर्ग ने अपना शो बंद किया.
हाइलाइट्स
- CBS का ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ मई 2026 में बंद होगा
- शो बंद होने का कारण आर्थिक बताया गया है
- ट्रंप की 16 मिलियन डॉलर की डील पर कोलबर्ट ने कटाक्ष किया था
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सीबीएस की पैरेंट कंपनी पैरामाउंट ग्लोबल की हालिया 1 अरब 38 करोड़ रुपये (16 मिलियन डॉलर) की डील को शो बंद होने का कारण बताया जा रहा है. यह डील ट्रंप के उस मुकदमे से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने सीबीएस के ’60 मिनट्स’ प्रोग्राम में उनकी पूर्व प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के इंटरव्यू को गलत तरीके से एडिट करने का आरोप लगाया था. दरअसल 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, CBS पर कमला हैरिस का एक इंटरव्यू प्रसारित हुआ.
CBS canceled Colbert’s show just THREE DAYS after Colbert called out CBS parent company Paramount for its $16M settlement with Trump – a deal that looks like bribery.
America deserves to know if his show was canceled for political reasons.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-the-late-show-with-stephen-colbert-cancelled-after-trump-16-million-dollar-deal-cbs-shocking-decision-ws-kl-9418214.html