‘घिनौनी हरकत’… सफाई कर्मी ऑफिस में महिलाओं की पानी की बोतलों से करता ये काम

0
3
‘घिनौनी हरकत’… सफाई कर्मी ऑफिस में महिलाओं की पानी की बोतलों से करता ये काम

Last Updated:March 25, 2025, 17:27 IST

एक डॉक्टर के ऑफिस में सफाई करने वाला शख्स महिलाओं की पानी की बोतलों में पेशाब कर देता था. मामले का खुलासा होने पर उसको 6 साल की जेल की सजा दी गई.

टेक्सास के शख्स ने महिलाओं की पानी की बोतलों में पेशाब किया. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • सफाई करने वाला शख्स महिलाओं की पानी की बोतलों में पेशाब कर देता था.
  • मामले का खुलासा होने पर उसको 6 साल की जेल की सजा दी गई.
  • इस शख्स की पहचान लुसियो कैटरिनो डियाज के रूप में हुई है.

टेक्सास. एक डॉक्टर के ऑफिस में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर सभी के होश उड़ गए हैं. वहां पर एक शख्स को महिलाओं की पानी की बोतलों में पेशाब करने के लिए छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इस घटना के कारण एक महिला को हर्पीज सिंप्लेक्स वायरस टाइप 1 (HSV-1) हो गया. इस शख्स की पहचान लुसियो कैटरिनो डियाज के रूप में हुई है, जिसने 2022 की गर्मियों में एक डॉक्टर के कार्यालय में यह अपराध किया था.

‘द इंडिपेंडेंट’ ने एक दस्तावेज का हवाला देते अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेक्सास के डॉक्टर के ऑफिस में एक पांच गैलन का पानी का डिस्पेंसर था, जिसे स्टाफ और अन्य लोग साझा करते थे. एक कर्मचारी ने 30 अगस्त, 2022 को देखा कि ‘पानी डिस्पेंसर से निकला पानी का स्वाद और गंध अजीब थी.’ शिकायत में कहा गया कि महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने डिस्पेंसर से ‘खट्टा’ पानी पीने के बजाय अपनी खुद की पानी की बोतल लाना शुरू कर दिया. फिर उसने अपनी बोतल के पानी में भी ‘गंदी’ गंध महसूस की.

‘कल्पना से भी बदतर’
महिला ने फिर खुद ही मामले की जांच करने की कोशिश की. कार्यालय में सुरक्षा कैमरों की कमी के कारण, उसने ऑनलाइन एक छोटा कैमरा खरीदा और उसे अपने कंप्यूटर से जोड़ दिया. उसने कैमरे के सामने एक बड़ी पानी की बोतल रखी ताकि उसे छिपाया जा सके. अदालत के दस्तावेज में कहा गया कि इसके कुछ समय बाद जो उसने देखा, वह किसी की भी कल्पना से परे था.

कैमरे में गंदी हरकत हुई रिकॉर्ड
रिपोर्ट ने दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि वीडियो में साफ रूप से दिखाया गया कि ‘रात का सफाईकर्मी, लुसियो डियाज, उस महिला कर्मचारी की डेस्क के पास सफाई करने के लिए आया. सफाई का कपड़ा और सफाई की बोतल डेस्क पर रखी, अपनी पैंट की जिप खोली, डेस्क पर रखी पानी की बोतल उठाई, ढक्कन खोला और उसमें पेशाब करने लगा.’

कौन है वो भेदिया जिसने ट्रंप का मिलिट्री अटैक वाला प्लान कर दिया लीक? किसको भेजा और क्या था सीक्रेट, समझें

क्यों किया?
इसके बाद ‘फिर उसने बोतल का ढक्कन वापस लगाया, उसे वहीं रखा जहां से उसने उठाया था, अपनी पैंट की जिप बंद की, सफाई की बोतल और कपड़ा उठाया, और डेस्क की ‘सफाई’ जारी रखी. लुसियो डियाज विचलित नहीं हुआ, वह नर्वस नहीं था. उसने पहले भी ऐसा किया था और अब यह उसकी दैनिक ‘सफाई’ की रस्म का हिस्सा बन गया था.’ पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, उस शख्स ने कहा कि उसने ‘यह इसलिए किया क्योंकि उसे पता था कि महिला कर्मचारी इसे अगले दिन पीएगी’ और उसने ‘बीमारी’ होने का उल्लेख किया.

homeworld

‘घिनौनी हरकत’… सफाई कर्मी ऑफिस में महिलाओं की पानी की बोतलों से करता ये काम

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here