ये गंगा की कटान नहीं अमेरिका का हाल है, 45 मिनट में घर-खेत सब डूब गए, 51 की मौत, देखें तबाही का मंजर

Must Read

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 06, 2025, 13:14 IST

टेक्सास के केरविल में आई भयंकर बाढ़ से 51 लोगों की मौत हो गई. ‘कैंप मिस्टिक’ से 27 बच्चियां अब भी लापता हैं. रातभर हुई बारिश से नदी उफान पर आ गई और कैंप बह गया. रेस्क्यू टीमें लगातार बचाव में जुटीं हैं, प्रशासन पर देर से चेतावनी देने के आरोप लगे हैं.

ये तस्वीर देखने में गंगा के किसी कटान की तरह लग सकती है. लेकिन असल में ये हाल अमेरिका का है. टेक्सास के केरविल शहर में शुक्रवार रात आई अचानक बाढ़ ने लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी. तेज बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी उफान पर आ गई और उसका पानी इतने जोर से बहा कि कई मकान, गाड़ियां और कैम्प बह गए. (Reuters)

इस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 15 बच्चे भी शामिल हैं. सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक समर कैंप से 27 बच्चियां अब भी लापता हैं. यह कैंप ‘कैंप मिस्टिक’ नाम से जाना जाता है, जहां कई राज्यों से लड़कियां गर्मियों की छुट्टियां बिताने आई थीं. (Reuters)

कैम्प में मौजूद 13 साल की एलिनोर लेस्टर ने बताया, ‘रात को अचानक तेज बारिश और शोर से नींद खुली. तभी किसी ने चिल्लाकर कहा कि बाहर निकलो. फिर हमें रस्सी पकड़कर पुल पार कराया गया. नीचे से पानी हमारे पैरों को बहाने की कोशिश कर रहा था.’ (Reuters)

बाढ़ का पानी सिर्फ 45 मिनट में 26 फीट ऊपर चढ़ गया. इतनी तेज रफ्तार में आया पानी घरों, पेड़ों और गाड़ियों को बहा ले गया. प्रशासन के मुताबिक कई लोग पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचा रहे थे. (Reuters)

रेस्क्यू टीमें हेलिकॉप्टर, बोट और ड्रोन की मदद से दिन-रात काम कर रही हैं. अब तक करीब 850 लोगों को बचाया जा चुका है. लेकिन लापता लोगों की संख्या को लेकर प्रशासन अब तक कोई पक्की जानकारी नहीं दे पाया है. (Reuters)

कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं और कुछ लोग अब भी अपने घरों में या पेड़ों पर फंसे हुए हैं. कई स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी देर से आई. पेंसिल्वेनिया की रहने वाली टोनीया फुच्ची, जो छुट्टियां मनाने वहां आई थीं, ने बताया, ‘मैंने ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा. पेड़ गिर रहे थे, फर्नीचर और गाड़ियां नदी में बह रही थीं. अलर्ट तब आया जब तबाही हो चुकी थी.’ (Reuters)

कुछ जगहों पर लोगों ने खुद ही एक-दूसरे की मदद की. कई लोगों ने पड़ोसियों के घर जाकर उन्हें बाहर निकाला. स्थानीय लोग इस इलाके को ‘फ्लैश फ्लड एली’ कहते हैं, क्योंकि यहां अचानक बाढ़ आना आम बात है. इसके बावजूद प्रशासन के पास न कोई सायरन सिस्टम था, न कोई इमरजेंसी चेतावनी प्रणाली. (Reuters)

केर काउंटी के प्रमुख अधिकारी रॉब केली ने बताया, ‘अब बचाव का काम धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. अब वक्त है पुनर्निर्माण का. लेकिन ये रास्ता लंबा और मुश्किल होगा.’ (Reuters)

homeworld

ये गंगा की कटान नहीं अमेरिका का हाल है, 45 मिनट में घर-खेत सब डूबे, 51 की मौत

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/photogallery/world/america-texas-floods-51-dead-27-girls-missing-camp-mystic-9369730.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -