बस थोड़ा इंतजार… अंतर‍िक्ष से धरती पर उतर रही ‘भारत की बेटी’ सुनीता व‍िल‍ियम्‍स

Must Read

Last Updated:March 19, 2025, 01:25 IST

भारत की बेटी और अमेर‍िकी स्‍पेस एजेंसी नासा की एस्‍ट्रोनॉट सुनीता व‍िल‍ियम्‍स नौ महीने के लंबे सफर के बाद अंतर‍िक्ष से धरती पर लौट रही हैं. वह SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए उतरेंगी. यहां हम आपको पल पल क…और पढ़ें

नासा की एस्‍ट्रोनॉट सुनीता व‍िल‍ियम्‍स कुछ ही देर बाद धरती पर उतरने वाली हैं.

हाइलाइट्स

  • सुनीता व‍िल‍ियम्‍स 9 महीने तक अंतर‍िक्ष में फंसी हुई थीं, धरती पर नहीं आ पा रही थीं.
  • काफी कोश‍िशों के बाद अब अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी उन्‍हें धरती पर वापस ला रही है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता व‍िल‍ियम्‍स को पत्र लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है.

नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसीं नासा की अंतरिक्ष यात्री और ‘भारत की बेटी’ सुनिता विलियम्स और बुच विलमोर आखिरकार धरती पर लौटने के सफर पर निकल चुके हैं. अब से कुछ देर बाद उनका अंतरिक्ष विमान धरती पर उतरने वाला है. एलन मस्‍क की कंपनी SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए वे आज देर शाम फ्लोरिडा तट के पास लैंड करेंगे. इसके ल‍िए नासा ने खास तैयार‍ियां की हैं. आइए जानते हैं सुनीता विल‍ियम्‍स की घर वापसी के लाइव अपडेट्स…

सुनीता व‍िल‍ियम्‍स की घरवापसी पर पहली अपडेट आ गई है, जो खुश कारने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा तट पर मौसम अभी तक साफ है. सुनीता व‍िल‍ियम्‍स को लेकर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान यहीं पर स्पलैशडाउन करने वाला है. नासा और स्पेसएक्स लगातार क्षेत्र में मौसम की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. यानी अब तक मौसम की वजह से कोई देरी नहीं होने वाली. अंतरिक्ष यान बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे लैंड करने वाला है.

SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार 3:27 बजे सुबह धरती पर लैंड करेगा. उन्‍हें देखने के ल‍िए पूरी दुन‍िया के लोग आंखें गड़ाए हुए हैं. नासा के ल‍िए यह सबसे बड़ी उपलब्‍ध‍ियों में से एक है, क्‍योंक‍ि नौ महीने से वह इस पल का इंतजार कर रहा था. भारतीयों के ल‍िए भी यह गर्व का पल है. कई लोग सोशल मीडया में उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

पूर्व इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के बारे में अक्सर जानकारी लेते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. उन्‍होंने एक पत्र भी सुनीता व‍िल‍ियम्‍स के नाम लिखा है.

homeworld

बस थोड़ा इंतजार… स्‍पेस से धरती पर उतर रही ‘भारत की बेटी’ सुनीता व‍िल‍ियम्‍स

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -