Last Updated:March 19, 2025, 06:21 IST
Sunita Williams News: नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स घर लौटीं. उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर गणेश जी की मूर्ति रखी थी. परिवार ने विशेष प्रार्थना की योजना बनाई है.
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से घर वापसी.
Sunita Williams News: अंतरिक्ष में नौ महीने से फंसीं भारत की बेटी और नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीत विलियम्स की घर वापसी हो गई है. नासा और स्पेसएक्स के ड्रैगन से सुनीत विलियम्स की आज सुबह लैंडिंग हुई. पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है. इस बीच नासा की भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की चचेरी बहन फाल्गुनी पंड्या ने अंतरिक्ष यात्री के भारतीय जड़ों से जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की.
न्यूज18 से बातचीत में फाल्गुनी पंड्या ने बताया कि कैसे सुनीत विलियम्स अपने साथ आईएसएस यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गणेश जी की मूर्ति ले गई थीं और उसे अपने पूरे प्रवास के दौरान अपने पास रखा था. सुनीत विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीने से अधिक समय बिताया. अब वह साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और चालक दल के दो अन्य सदस्यों के साथ पृथ्वी पर वापस आ गई हैं.
न्यूजर्सी में न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में पंड्या ने अपनी कजिन सुनीत विलियम्स की वापसी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि परिवार ने उनकी वापसी पर मंदिर में विशेष प्रार्थना और हवन की योजना बनाई है.
फाल्गुनी पंड्या ने कहा, ‘हम बेसब्री से उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. हमने जश्न मनाने के लिए मंदिर में एक विशेष प्रार्थना और हवन की योजना बनाई है.’ उन्होंने यह भी बताया कि सुनीता विलियम्स ने आईएसएस पर अंतरिक्ष में तैरती गणेश प्रतिमा की एक तस्वीर शेयर की थी. पंड्या ने भारतीय खाने के प्रति सुनीता विलियम्स के प्रेम के बारे में बताया और कहा कि पृथ्वी पर लौटने के बाद उनकी भारत आने की योजना है. उन्होंने कहा, ‘सुनीता को भारतीय खाना बहुत पसंद है, उनके वापस आने के बाद हम फिर से भारत आएंगे.’
Delhi,Delhi,Delhi
March 19, 2025, 06:21 IST
सुनीता विलियम्स की घर वापसी से बहन गदगद, भारत की बेटी कब आएगी इंडिया, बताया
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News