Last Updated:March 18, 2025, 09:36 IST
Sunita Williams Returns Live Updates: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने बाद ISS से धरती पर लौटेंगे. उनके साथ निक हेग और अलेक्जैंडर गोर्बुनोव भी स्पेसएक्स ड्रैगन यान में होंगे. नासा ने उनकी घर वापसी का लाइव …और पढ़ें
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जैंडर गोर्बुनोव (मध्य में) भी धरती पर लौट रहे हैं. (NASA)
सुनीता विलियम्स की वापसी का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सुनीता अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्षयान में सवार हो गई हैं. यह यान कुछ ही समय में धरती के लिए रवाना होने वाला है. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस पर 9 महीने से फंसी इन दोनों अंतरिक्षयात्रियों का पूरी दुनिया में इंतजार हो रहा है.
नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आने वाला अंतरिक्ष यान कुछ ही घंटों में आईएसएस से अलग होगा और मंगलवार शाम 5:57 बजे (अमेरिकी समयानुसार) फ्लोरिडा के समुद्र में उतरेगा. भारतीय समय के अनुसार, यह बुधवार तड़के करीब 3 बजे होगा.
अमेरिका फ्लोरिडा तट के पास उनका स्प्लैशडाउन होने वाला है, जिसके लिए नासा की तैयारी जोरों पर है. नासा ने स्पेसएक्स क्रू-9 के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने की लाइव ब्रॉडकास्टिंग शुरू कर दी है.
LIVE: @NASA_Astronauts Nick Hague, Suni Williams, Butch Wilmore, and cosmonaut Aleksandr Gorbunov are packing up and closing the hatches as #Crew9 prepares to depart from the @Space_Station. Crew-9 is scheduled to return to Earth on Tuesday, March 18.
— NASA (@NASA) March 18, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News