स्पेस से लौटते ही सबसे पहले क्या खाया, स्टारलाइनर से फिर भरेंगी उड़ान, भारत की बेटी सुनीता विलियम्स का खुलासा

0
3
स्पेस से लौटते ही सबसे पहले क्या खाया, स्टारलाइनर से फिर भरेंगी उड़ान, भारत की बेटी सुनीता विलियम्स का खुलासा

Last Updated:April 01, 2025, 07:37 IST

NASA Sunita Williams: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 286 दिनों बाद ISS से लौटे. उनकी 8 दिन की यात्रा बोइंग स्टारलाइनर की तकनीकी खामियों के कारण लंबी हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मि…और पढ़ें

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. (File/PTI)

हाइलाइट्स

  • सुनीता विलियम्स 286 दिनों बाद ISS से लौटीं
  • बोइंग स्टारलाइनर की तकनीकी खामियों से मिशन लंबा हुआ
  • पृथ्वी पर लौटते ही सुनीता ने सबसे पहले खाने वाली चीज बताई

वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस से लौट आए हैं. 286 दिनों तक वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहे और 18 मार्च को वे पृथ्वी पर लौटे. वापसी के बाद दोनों ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सोमवार को आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों बेहद आशावादी दिखे. इस दौरान उन्होंने स्पेस में फंस जाने जैसी बातों का खंडन किया.दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने बताया कि उनका मिशन 8 दिनों का था. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर की समस्याओं के कारण 286 दिनों तक बढ़ गया, और वे इसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के छठे सबसे लंबे मिशन के रूप में देखते हैं. इस दौरान उनकी वापसी से जुड़े मिशन के सभी लोगों को उन्होंने धन्यवाद कहा. पढ़िए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की टॉप 10 बातें.

  1. बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में हीलियम रिसाव और थ्रस्टर में खराबी के कारण उनका मिशन बढ़ गया था. लेकिन दोनों ने बोइंग पर दोष नहीं मढ़ा. विल्मोर ने कहा, ‘मैं स्टारलाइनर से फिर उड़ान भरूंगा क्योंकि हम समस्याओं को ठीक करेंगे.’ वहीं विलियम्स ने कहा, ‘यह एक शानदार यान है, बस कुछ चीजें ठीक करने की जरूरत है. टीम इस पर काम कर रही है. इसमें बहुत सी ऐसी क्षमताएं हैं, जो दूसरों में नहीं. इसलिए इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.’
  2. विल्मोर से जब यह पूछा गया कि क्या वह प्रोप्लशन सिस्टम और हीलियम लीक और थ्रस्टर समस्याओं के लिए बोइंग को दोषी ठहराएंगे? इसपर उन्होंने कहा, ‘अंतरिक्ष यान के कमांडर के रूप में मुझे कुछ सवाल पूछने चाहिए थे और मैंने नहीं पूछे. उस समय मुझे नहीं पता था कि मुझे इसे पूछने की जरूरत है. अगर उनके जवाब मिलते तो स्थिति बदल सकती थी. आप इसे आत्ममंथन कह सकते हैं. उंगली उठाने की बात आएगी तो मैं पहले खुद को दोषी ठहराऊंगा.’ वही विलियम्स ने टीम का हिस्सा होने पर जोर दिया.
  3. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का मिशन बार-बार आगे बढ़ रहा था, जिसे लेकर कहा था जा रहा था कि वह फंस गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा था कि बाइडन प्रशासन ने उन्हें छोड़ दिया. हालांकि फरवरी में CBS न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह नहीं मानते कि वह फंस गए हैं या अकेले छोड़ दिए गए हैं. सोमवार को उन्होंने मिशन के राजनीतिक बयानों पर जवाब देने से परहेज किया.
  4. फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट पर दो सप्ताह पहले दोनों उतरे थे. दोनों अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ और खुश दिख रहे हैं. विलियम्स ने बताया कि रविवार को उन्होंने 5 किमी की दौड़ लगाई है. यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के साथ फिर तालमेल दिखाता है.
  5. सुनीता विलियम्स से जब पूछा गया कि पृथ्वी पर लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले क्या किया? इसपर उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर लौटते ही उन्होंने अपने पति और कुत्तों को गले लगाया. फिर एक ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाया, जो उनके पिता की याद दिलाता था.
  6. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि अंतरिक्ष में उनके मिशन को मीडिया में इतनी ज्यादा कवरेज मिल रहा है. विलियम्स ने कहा कि ISS पर हम अपने काम में जुटे थे और पृथ्वी पर चल रही हलचल से अनजान थे.
  7. सुनीता विलियम्स ने भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है, मुझे लगता है कि मैं अपने पिता के देश जाउंगी. यहां मैं उन भारतीय नागरिकों से मिलूंगी जो अगले एक्सिओम मिशन के जरिए ISS पर जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे मिल पाऊंगी और हम अपने अनुभव साझा कर सकेंगे.’
  8. भारत का स्पेस प्रोग्राम भी पूरी दुनिया में मशहूर है. इसकी तारीफ करते हुए सुनीता विलियम्स ने कहा, ‘यह एक महान देश है, एक और अद्भुत लोकतंत्र, जिसने स्पेस उद्योग में अपना कदम रखा है. हम इसका हिस्सा बनना और उनकी मदद करना पसंद करेंगे.’
  9. सुनीता विलियम्स ने नास, स्पेस एक्स और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ी टीम को धन्यवाद दिया.
  10. विलियम्स ने मिशन की मुश्किलों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ISS पहुँचते समय स्टारलाइनर के 28 में से 5 थ्रस्टर फेल हो गए, जिसके कारण उनकी वापसी क्रू ड्रैगन से हुई.
homeworld

स्पेस से लौटते ही सबसे पहले क्या खाया, भारत की बेटी सुनीता विलियम्स का खुलासा

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here