Last Updated:March 16, 2025, 11:27 IST
Sunita Williams and Butch Wilmore: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी का रास्ता साफ हो गया है. उनके स्थान पर नए अंतरिक्ष यात्री पहुंच गए हैं. वापसी अगले सप्ताह संभावित है.
सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह सुनीता विलियम्स की वापसी हो सकती है.
हाइलाइट्स
- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले सप्ताह लौटेंगे.
- चार नए अंतरिक्ष यात्री ISS पहुंचे.
- नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान, रूस से हैं.
लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसी भारतीय मूली का अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और अमेरिकी बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया है. इन दोनों यात्रियों के बदले स्पेस स्टेशन में रहने के लिए धरती से दो यात्री वहां पहुंच गए हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा लंबे समय से सुनीता और विल्मोर को वापस लाने की कोशिश कर रहा है. अब विल्मोर और सुनीता के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात कर दिया गया है. एक दिन पहले रवाना हुआ स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया. इसके साथ ही ये अंतरिक्ष यात्री वहां पहुंचे हैं. अब इसी अंतरिक्ष यान से सुनीता और विल्मोर की वापसी होगी.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे चार नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा.
बीते साल 5 जून को अंतरिक्ष में गई थी सुनीता
विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम गैस के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं. ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है.
March 16, 2025, 11:27 IST
गुड न्यूज! सुनीता विलियम्स और बुच इस दिन धरती पर उतरेंगे, नई टीम ISS पहुंची
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News