तूफान ने अमेरिका का किया बुरा हाल, टेक्सास और ओक्लाहोमा में बवंडर से भारी तबाही, तीन लोगों की मौत

Must Read

Last Updated:April 21, 2025, 10:40 IST

US Weather News: टेक्सास और ओक्लाहोमा में ईस्टर संडे पर तूफान ने तबाही मचाई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश, बड़े ओले और खतरनाक टॉर्नेडो से कई इलाके प्रभावित हुए. मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की …और पढ़ें

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही. (Reuters/File)

हाइलाइट्स

  • टेक्सास और ओक्लाहोमा में तूफान से तीन की मौत
  • भारी बारिश, बड़े ओले और टॉर्नेडो से तबाही
  • मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की

वाशिंगटन: ईस्टर संडे पर अमेरिका के टेक्सास और ओक्लाहोमा में तबाही का मंजर देखने को मिला. यहां एक तूफान धीमी गति से बढ़ रहा है, लेकिन बेहद एक्टिव है. इस कारण भारी बारिश, बड़े ओले और खतरनाक टॉर्नेडो आया. अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई इलाकों में हालात बेहद खराब हैं. मौसम विभाग ने साउथ-सेंट्रल और मिडवेस्ट अमेरिका के कई हिस्सों में गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है. टेक्सास और ओक्लाहोमा के कई कस्बे अब तबाही के निशान समेट रहे हैं, जिनमें से कुछ इलाके पहले ही मार्च में आए टॉर्नेडो से जूझ रहे थे.

नेशनल वेदर सर्विस के वेदर प्रेडिक्शन सेंटर के प्रमुख पूर्वानुमानकर्ता बॉब ओरेवेक के अनुसार, शनिवार को 17 घटनाओं की सूचना मिली. दक्षिण-मध्य ओक्लाहोमा में पांच बवंडर की पुष्टि हुई. तूफान के कारण उत्तर-मध्य टेक्सास से लेकर मध्य-पूर्वी ओक्लाहोमा तक भारी बारिश भी हुई. शनिवार से रविवार तक 2 से 4 इंच (5 से 10 सेंटीमीटर) बारिश हुई.

महिला और बच्चे की मौत

ओक्लाहोमा सिटी से लगभग 16 किलोमीटर दक्षिण में मूर में पुलिस को वीकेंड में पानी से होने वाली समस्याओं की दर्जनों रिपोर्टें मिलीं. शनिवार शाम को बाढ़ के पानी में फंसी दो कारें भी इसमें शामिल थीं. एक कार पुल के नीचे बह गई, और पुलिस ने कुछ लोगों को बचा लिया, लेकिन एक महिला और 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई.

मूर पुलिस ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘यह मौसम से जुड़ी एक ऐतिहासिक घटना थी, जिसने सड़कों को प्रभावित किया और शहर भर में दर्जनों जलभराव का कारण बना.’  मूर में लगभग 63,000 निवासी हैं.

बवंडर ने मचाई तबाही

स्पॉल्डिंग में एक बवंडर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. ह्यूजेस काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट ने फेसबुक पर लिखा कि कई घर और संरचनाएं नष्ट हो गईं और काउंटी सड़कों के ‘कई वॉशआउट’ हुए. नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि नुकसान का प्रारंभिक सर्वेक्षण दिखाता है कि बवंडर कम से कम EF1 था, जिसमें हवा की गति 138 से 177 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जैसा कि ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण में लव काउंटी में एक और था.

ओक्लाहोमा के मार्शल काउंटी में आपातकालीन प्रबंधन निदेशक बिल मैकॉन ने कहा कि उनके प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि एक बवंडर के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से कुछ पूरी तरह से नष्ट हो गए. मैकॉन ने कहा कि लोग ज्यादातर घर पर थे जब देर रात बवंडर आया, ‘विशाल’ पेड़ और दर्जनों बिजली के खंभे और बिजली की लाइनें गिर गईं, लेकिन चोटों या मौतों की कोई रिपोर्ट नहीं थी.

homeworld

तूफान ने अमेरिका का किया बुरा हाल, टेक्सास और ओक्लाहोमा में बवंडर से मची तबाही

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -