US Military Aid to Israel : अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार (1 मार्च) को कहा कि उन्होंने इजरायल को करीब 4 बिलियन डॉलर के सैन्य सहायता देने में तेजी लाने के लिए एक घोषणापत्र पर साइन किया है.
मार्को रुबियो ने अपने बयान में कहा, “अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने इजरायल को करीब 12 बिलियन डॉलर के प्रमुख विदेशी मिलिट्री हथियार बिक्री को मंजूरी दी है.” उन्होंने आगे कहा, “इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका अपनी लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए मौजूद सभी माध्यमों का इस्तेमाल करना जारी रखेगा.
मार्को रुबियो में अपने बयान में क्या कहा?
अमेरिका के विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने अमेरिका के मिडिल ईस्ट के सहयोगी इजरायल को जल्द से जल्द सैन्य सहायता पहुंचाने के लिए इमरजेंसी अथॉरिटी का इस्तेमाल किया है, जो कि इस वक्त गाजा के साथ युद्ध के बीच हमास आतंकियों के साथ एक कमजोर सीजफायर में बंधा हैं.
वहीं, पेंटागन ने शुक्रवार (28 फरवरी) को कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने इजरायल को करीब 3 बिलियन डॉलर के बम, डिमोलिशन किट और अन्य तरह की हथियारों की संभावित बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है.
ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को दी जानकारी
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस को इमरजेंसी तौर पर हो रहे हथियारों की बिक्री को लेकर जानकारी दी. वहीं इस दौरान लंबे समय से चली आ रही एक प्रथा को दरकिनार कर दिया गया, जिसके तहत सदन के विदेशी मामलों और सीनेट के विदेश संबंध कमिटियों की ओर से बिक्री की समीक्षा की जाती थी और कांग्रेस में जानकारी देने से पहले अधिक जानकारी की मांग की जाती थी.
हालांकि, इजरायल को जल्द से जल्द हथियारों की बिक्री की मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से शुक्रवार (28 फरवरी) को की गई इमरजेंसी की घोषणा पिछले कुछ हफ्तों में दूसरी बार है. वहीं, जो बाइडेन प्रशासन ने भी कांग्रेस की समीक्षा के बिना इजरायल को हथियारों की बिक्री को मंजूरी देने के लिए इमरजेंसी अथॉरिटी का इस्तेमाल किया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News