Last Updated:February 26, 2025, 09:13 IST
US Plane Crash: शिकागो के मिडवे हवाई अड्डे पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर दूसरे विमान को देखकर अचानक फिर उड़ गई. हाल के दिनों में अमेरिका में विमान हादसों की संख्या बढ़ी है.
अमेरिका में एक विमान हादसा होने से बचा है. (Credit-X/FlightEmergency)
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक और विमान हादसा होने से बच गया. साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट शिकागो में लैंडिंग कर रही थी. तभी अचानक से इसने रनवे छूकर फिर उड़ान भर दी. मंगलवार सुबह शिकागो के मिडवे हवाई अड्डे पर पायलटों को अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी. क्योंकि एक और विमान रनवे पार कर रहा था. इस विमान से टक्कर न हो जाए, इसलिए विमान फिर से हवा में उड़ गया. विमान जब एक बार फिर हवा में उड़ गया तो यात्री भी हैरान रह गए. गड़बड़ की आशंका में लोग डर गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. क्योंकि हाल के दिनों में अमेरिका में विमान हादसों में बढ़ोतरी देखी गई है.
Chicago airport earlier this morning @AirNavRadar pic.twitter.com/BueSghL3mm
— Flight Emergency (@FlightEmergency) February 25, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News