ISS में शुभांशु शुक्ला, अपनी छत से देख पाएंगे आप उन्हें, फटाफट नोट कर लीजिए तारीख और समय, जानें तरीका भी

Must Read

Last Updated:July 10, 2025, 13:10 IST

How Can You See Shubhanshu Shukla Mission From Earth: हम भारतीय इतने इमोशनल हैं कि अगर कोई अपना अंतरिक्ष में भी हो, तो हमारा दिल वहीं लगा रहता है. ऐसे में शुभांशु शुक्ला के ISS मिशन को आप अगर धरती से देखना चाहत…और पढ़ें

अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला.

हाइलाइट्स

  • ISS को धरती से भी देख सकते हैं आप
  • खास तारीख और समय पर भारत के आसमान से गुजरेगा ISS
  • ऐप्स के जरिये सटीक दिशा और टाइम जान सकते हैं
अगर हमारा कोई अपना किसी जगह पर हो, तो उस जगह से हमारा नाता अपने आप ही जुड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ, जब भारतीयों की शान बन चुके शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने के लिए चुने गए. उनके वहां पहुंचते ही हमारा कनेक्शन अपने आप उस जगह से जुड़ गया. अब उनसे जुड़ी हुई हर खबर जानने में हमारी दिलचस्पी रहती है. ऐसे में आपको ये मौका दे रहे हैं कि आप उन्हें गुजरते हुए देख सकते हैं.

हम भारतीय इतने इमोशनल हैं कि अगर कोई अपना अंतरिक्ष में भी हो, तो हमारा दिल वहीं लगा रहता है. ऐसे में शुभांशु शुक्ला के ISS मिशन को आप अगर धरती से देखना चाहते हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है. ISS लगातार आसमान में तैरता रहता है लेकिन हम कैसे जानेंगे कि ये अब भारत के ऊपर है. चलिए हम आपकी मदद इसमें करते हैं और बताते हैं कि आप शुभांशु शुक्ला को इसमें ट्रैवेल करते हुए कब और कैसे देख पाएंगे. है ना मजेदार बात?

शुभांशु शुक्ला का दिल छूने वाला मैसेज

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में रहकर भी वहां से अपनी धरती और भारत को देख रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक मैसेज में भारतीयों से कहा कि वे उन्हें अंतरिक्ष से देख रहे हैं, ऐसे में वे भी उन्हें नजरें ऊपर उठाकर देखें, ताकि उन्हें एक कनेक्शन महसूस हो. ये मौका हमें मिलने वाला है क्योंकि इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भारत के ऊपर से गुजर रहा है और अगले 3 दिन तक हमें ये नजारा देखने को मिल सकता है. 150 बिलियन यूएस डॉलर की लागत से बना हुआ ये स्पेस लैब अंतरिक्ष में ज़िंदगी, चांद और मंगल के मिशन को समझने के लिए वहां मौजूद है. हमें भी इससे जुड़ने का मौका मिल रहा है.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -