Last Updated:July 10, 2025, 13:10 IST
How Can You See Shubhanshu Shukla Mission From Earth: हम भारतीय इतने इमोशनल हैं कि अगर कोई अपना अंतरिक्ष में भी हो, तो हमारा दिल वहीं लगा रहता है. ऐसे में शुभांशु शुक्ला के ISS मिशन को आप अगर धरती से देखना चाहत…और पढ़ें
अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला.
हाइलाइट्स
- ISS को धरती से भी देख सकते हैं आप
- खास तारीख और समय पर भारत के आसमान से गुजरेगा ISS
- ऐप्स के जरिये सटीक दिशा और टाइम जान सकते हैं
शुभांशु शुक्ला का दिल छूने वाला मैसेज
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में रहकर भी वहां से अपनी धरती और भारत को देख रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक मैसेज में भारतीयों से कहा कि वे उन्हें अंतरिक्ष से देख रहे हैं, ऐसे में वे भी उन्हें नजरें ऊपर उठाकर देखें, ताकि उन्हें एक कनेक्शन महसूस हो. ये मौका हमें मिलने वाला है क्योंकि इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भारत के ऊपर से गुजर रहा है और अगले 3 दिन तक हमें ये नजारा देखने को मिल सकता है. 150 बिलियन यूएस डॉलर की लागत से बना हुआ ये स्पेस लैब अंतरिक्ष में ज़िंदगी, चांद और मंगल के मिशन को समझने के लिए वहां मौजूद है. हमें भी इससे जुड़ने का मौका मिल रहा है.
Gazing Down From The Space!
Group Capt Shubhanshu Shukla enjoys the stunning panoramic view of Earth from the 7-windowed Cupola Module aboard the International Space Station. It’s been a remarkable journey as he marks a week in orbit, representing India among the stars.#Axiom4… pic.twitter.com/E9XKZIatng
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News