Last Updated:January 18, 2025, 00:00 IST
Donald Trump Assassination: डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार हत्या की नाकाम कोशिश की गई. पहली दफा राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जब ट्रंप पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. और दूसरी बार फ्लोरिडा में स्थित उनके गोल्फ कोर्स पर.
डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार हमला किया गया, लेकिन उनकी जान बच गई. (रॉयटर्स)
वॉशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस सीक्रेट सर्विस की अगुवाई करने के लिए उस एजेंट को चुना है जिसने पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान उन पर गोली चलने के बाद उनकी सुरक्षा की थी. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि उनके पिता शीन करन को सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करेंगे, जो वर्तमान में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पर्सनल सिक्योरिटी टीम के चीफ हैं.
ट्रंप जूनियर ने शुक्रवार को X पर पोस्ट किया, “शॉन एक महान देशभक्त हैं और वे सभी हमले को हमेशा के लिए रोक देंगे. इस पद के लिए उनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता!” एजेंसी पर तब से कड़ी नजर रखी जा रही है जब 13 जुलाई, 2024 को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली में ट्रंप पर हत्या के प्रयास में उन्हें चोट लगी थी और 15 सितंबर को फ्लोरिडा के उनके गोल्फ कोर्स पर दूसरी असफल हत्या की कोशिश की गई.
पहले प्रयास में, ट्रंप के दाहिने कान को गोली छू गई थी. दूसरे प्रयास में उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. मुख्य आलोचनाओं में से एक यह थी कि स्थानीय और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां प्रभावी ढंग से संवाद नहीं कर रही थीं और इस चूक ने पेंसिल्वेनिया के बंदूकधारी को छत पर चढ़ने और ट्रंप पर गोली चलाने की अनुमति दी. एक काउंटर-स्नाइपर ने बंदूकधारी को गोली मार दी और मार डाला.
बटलर में बंदूकधारी द्वारा गोली चलाने के बाद, ट्रंप ने अपने घायल दाहिने कान को छुआ और जमीन पर गिर गए, जिन्हें करन और अन्य सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने मंच पर दौड़कर ढाल दिया. इसके बाद वे एजेंटों से घिरे हुए खड़े हो गए, मुट्ठी उठाई और “लड़ो! लड़ो! लड़ो!” कहते हुए मंच से बाहर ले जाया गया.
डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एजेंस शीन करन को ऐसे समय में सीक्रेट सर्विस की चीफ बनाया गया है, जबकि दो दिनों बाद ही वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.
January 17, 2025, 23:57 IST
जिसने ट्रंप की खातिर लगा दी जान की बाजी, अब वो एजेंट बना सीक्रेट सर्विस का चीफ
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News