Last Updated:May 16, 2025, 20:55 IST
Salman Rushdie News: लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को न्यूयॉर्क में 25 साल की जेल की सजा मिली. अगस्त 2022 में हुए इस हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी.
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स को 25 साल की कैद. (फोटो AP)
Salman Rushdie News: लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति हादी मतार को न्यूयॉर्क में शुक्रवार को 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई. अगस्त 2022 में हुए इस हमले में मटर ने ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी की दाहिनी आंख में चाकू मारा था. इस साल फरवरी में न्यूयॉर्क की एक जूरी ने मतार को दूसरी डिग्री के हत्या के प्रयास का दोषी पाया था. जूरी को फैसला करने में दो घंटे से भी कम समय लगा था.
इस हमले में लेखक रुश्दी ने अपनी एक आंख की रोशनी खो दी थी. मतार को उस व्यक्ति पर हमला करने का भी दोषी ठहराया गया जो घटना के समय मंच पर रुश्दी के साथ मौजूद था. सलमान रुश्दी हादी मतार की सजा की सुनवाई के लिए पश्चिमी न्यूयॉर्क के चटाउक्वा काउंटी कोर्टरूम में मौजूद नहीं थे. हालांकि, उन्होंने एक बयान भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि इस हमले का उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News