सऊदी में तय होगा यूक्रेन का भविष्य, रूस और अमेरिका के बीच सबसे बड़ी मीटिंग आज, पुतिन और ट्रंप ले लेंगे फैसला?

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 18, 2025, 10:09 IST

Russia Ukraine War: सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के अधिकारी यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बैठक करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री अमेरिकी अधिकारियों से मिलेंगे, लेकिन यूक्रेन को इसमें नहीं बुलाय…और पढ़ें

रूस-यूक्रेन के युद्ध पर सऊदी में होगी बड़ी मीटिंग. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • रूस-अमेरिका यूक्रेन युद्ध पर सऊदी में बैठक करेंगे
  • यूक्रेन को बैठक में नहीं बुलाया गया
  • पुतिन-ट्रंप की संभावित मीटिंग की अटकलें

रियाद: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए सऊदी अरब में मंगलवार को मीटिंग होगी. रूस और अमेरिका के अधिकारी इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं, जिनमें दोनों देशों के विदेश मंत्री भी शामिल हैं. यूक्रेन युद्ध को जब तीन साल होने वाले हैं, तब यह मीटिंग हो रही है. स्थायी शांति स्थापित करने के लिए इसमें अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. वहीं इस मीटिंग के एक दिन बाद बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने AFP से बातचीत में बताया कि लंबे समय से इस यात्रा का प्लान बना हुआ था. अपनी पत्नी के साथ जेलेंस्की सऊदी जाएंगे. जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह इस यात्रा की घोषणा की थी, लेकिन तारीखों का खुलासा नहीं किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि रूस या अमेरिका के अधिकारियों से मिलने का उनका प्लान नहीं है.

विदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

रूसी विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा, ‘रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के लिए रियाद पहुंचे.’ रूसी प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और मध्य पूर्व के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मिलेगा. यह बातचीत रूस को अलग-थलग करने की नीति में बदलाव का संकेत है. रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था तब अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंधों की बारिश कर दी थी. यह चर्चा संभावित रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के पुतिन के बीच मीटिंग का भी रास्ता साफ कर सकती है. ऐसी भी रिपोर्ट्स आई हैं कि यूक्रेन को अमेरिका और रूस के बीच होने वाली मीटिंग में नहीं बुलाया गया है.

पुतिन-ट्रंप में होगी मीटिंग?
सोमवार को जेलेंस्की यूक्रेन की यात्रा पर गए थे. अबू धाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को रूस और अमेरिका के बीच होने वाली बातचीत की जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ऐसे किसी भी समझौते को मान्यता नहीं देगा, जिसमें उसकी भागीदारी नहीं होगी. इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब में मिल सकते हैं. अभी यह साफ नहीं है कि क्या यह एक त्रिपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी शामिल होंगे? विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एएफपी से बात करते हुए सऊदी अरब में डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन पर शिखर सम्मेलन की पुष्टि की.

homeworld

सऊदी में तय होगा यूक्रेन का भविष्य, रूस और अमेरिका के बीच सबसे बड़ी मीटिंग आज

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -