Agency:News18Hindi
Last Updated:February 19, 2025, 07:29 IST
Russia Ukraine War News: रूस और अमेरिका ने सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर चर्चा की, लेकिन इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे अनुचित बताया. ट्रंप ने यूक्रेन पर तं…और पढ़ें
रूस और अमेरिका के बीच मीटिंग हुई है.
हाइलाइट्स
- रूस-अमेरिका ने यूक्रेन को बिना शामिल किए चर्चा की
- ट्रंप ने यूक्रेन पर तंज कसते हुए कहा- तीन साल में युद्ध खत्म क्यों नहीं किया
- जेलेंस्की ने यूक्रेन की भागीदारी को जरूरी बताया
Russia Ukraine War Latest: यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर रूस और अमेरिका के बीच सऊदी अरब में पहली बातचीत हुई. रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की, लेकिन खास बात रही कि इसमें यूक्रेन को ही नहीं बुलाया गया. इस मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने पर किसी भी चर्चा में यूक्रेन की भागीदारी जरूरी है. जेलेंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के प्रतिनिधियों में बातचीत हो रही है. लेकिन इसमें यूक्रेन ही शामिल नहीं है.’ जेलेंस्की ने कहा कि ‘न्यायसंगत’ शांति पाने के लिए सुरक्षा गारंटी पर बातचीत में अमेरिका, यूक्रेन और यूरोप की भागीदारी जरूरी है. जेलेंस्की के बयान पर ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि यूक्रेन के पास युद्ध खत्म करने के लिए तीन साल का समय था.
Trump slams President Zelensky for demanding a seat at peace negotiations over his own country’s future:
“You’ve been there for three years. You should’ve ended it in three years. You should have never started it.”
(Fact check: Russia started the war against Ukraine.) pic.twitter.com/IaRqvBXq7W
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) February 18, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News