अमेरिका ने यूक्रेन को सौंपी ‘तबाही की गारंटी’, जिस JASSN से किया ISIS वाले बगदादी का खात्मा, वही पुतिन को लाएगी घुटनों पर!

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 08:58 IST

US giving deadly JASSN to Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूस-यूक्रेन युद्ध में अब पूरी तरह से यूक्रेन के पक्ष में नजर आ रहे हैं. पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के बाद अब वो मौत का ऐसा हथियार जेलेंस्की क…और पढ़ें

अमेरिका देगा यूक्रेन को घातक हथियार.

हाइलाइट्स

  • रूस को हराने के लिए यूक्रेन के साथ आया अमेरिका
  • अमेरिका सौंपेगा यूक्रेन को JASSM मिसाइल?
रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. रूस एक तरफ यूक्रेन के गांवों में कब्जा करना शुरू कर चुका है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक यूक्रेन को मौत के घातक हथियार सौंप रहे हैं. पहले तो उन्होंने यूक्रेन को रूस के हवाई हमलों से बचने के लिए अपना एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा और अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वो यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है.
कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमेरिका यूक्रेन को JASSM नाम की घातक क्रूज मिसाइल देने पर विचार कर रहा है. द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर यह मंजूर हुआ, तो ये रडार से बचने वाली क्रूज मिसाइलें यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमानों से दागी जा सकती हैं और रूस से उसकी ये लड़ाई और गंभीर हो सकती है. इसकी वजह ये है कि जैसम कोई आम मिसाइल नहीं है, इससे यूक्रेन कीव में बैठे-बैठे मॉस्को पर हमले कर सकता है.

AGM-158 JASSM की पहुंच है मॉस्को तक

डोनाल्ड ट्रंप ने 14 जुलाई को बताया कि नैटो के साथ एग्रीमेंट के बाद वो यूक्रेन को सबसे घातक हथियार भी देने पर राजी है. जो लॉन्ग रेंज मिसाइल अमेरिका यूक्रेन को दे सकता है, उसमें सबसे पहला नाम AGM-158 JASSM का है. ये क्रूज मिसाइल है और इसकी रेंज कम से कम 500 किलोमीटर है, यानि ये यूक्रेन की सीमा से दागी जाए तो रूस के दिल मॉस्को तक तबाही मचा सकती है. इसकी सबसे एडवांस JASSM-ER मिसाइल 900 किलोमीटर से अधिक दूरी तक निशाना साध सकती है.

S-300 को आसानी से दे सकती है मात

इस क्रूज मिसाइल में 450 किलोग्राम का वारहेड है, जो रूस की S-300 हवाई रक्षा प्रणालियों से बच सकता है. यह कम ऊंचाई पर उड़ती है, जिसकी वजह से दुश्मन के रडार की पकड़ में ये नहीं आती. मिसाइल में मौजूद GPS और इन्फ्रारेड गाइडेंस सिस्टम, इसे सटीक और प्रभावी बनाता है. यूक्रेन के F-16 पायलट JASSM के साथ रूसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं, ताकि 30 रूसी हवाई अड्डों को निशाना बनाया जा सके.

क्या है इसका मकसद?

अगस्त 2024 में, जब जो बाइडेन राष्ट्रपति थे, तब भी JASSM मिसाइल देने की खबरें आई थीं, लेकिन यूक्रेन को ये हथियार नहीं मिले. मिलिट्री वॉच मैगजीन की रिपोर्ट के मुातबिक ट्रम्प JASSM मिसाइलों की आपूर्ति मंजूर कर सकते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी से 310 किलोमीटर रेंज वाली टॉरस मिसाइल मांगी थी, जो मास्को तक पहुंच सकती थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली. ऐसे में अगर JASSM मिसाइलें यूक्रेन को रूस के खिलाफ मजबूत रक्षा और आक्रमण क्षमता दे सकती हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि वे जेलेंस्की को मॉस्को पर हमला नहीं करने के लिए कह चुके हैं लेकिन मुद्दा ये है कि उनकी बातों पर भरोसा कितना किया जा सकता है. उनका यूक्रेन को हथियार देने का मकसद पुतिन को शांति के लिए घुटनों पर लाना है.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

अमेरिका ने यूक्रेन को सौंपी ‘तबाही की गारंटी’, ला पाएगा पुतिन को घुटने पर?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-russia-ukraine-war-us-can-give-jassn-cruise-missiles-to-ukrain-donald-trump-asked-zelenski-to-hit-moscow-9405333.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -