Last Updated:May 17, 2025, 21:06 IST
Russia Ukraine War News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि वे सोमवार को रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. उसके बाद वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और NATO सहयोगियों से…और पढ़ें
पुतिन से फोन पर बात करेंगे ट्रंप. (File Pics)
हाइलाइट्स
- ट्रंप आगामी सोमवार को पुतिन से बात करेंगे.
- रूस-यूक्रेन में सीजफायर डील की संभावना.
- ट्रंप ने खूनी युद्ध खत्म करने का दावा किया.
वाशिंगटन: रूस-यूक्रेन जंग में एक बड़ा मोड़ आ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो सोमवार सुबह 10 बजे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. ट्रंप का दावा है कि इस बातचीत का मकसद है, ‘खूनी युद्ध को खत्म करना’. ट्रंप ने कहा है कि वह पहले पुतिन से बात करेंगे, फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से, और उसके बाद NATO के प्रतिनिधियों से मिलकर संभावित सीजफायर डील पर चर्चा करेंगे. ट्रंप के मुताबिक, हर हफ्ते औसतन 5,000 रूसी और यूक्रेनी सैनिक मारे जा रहे हैं, और अब यह ‘खूनी बर्बादी’ बंद होनी चाहिए.
ट्रंप ने Truth Social पर कहा, ‘उम्मीद है, सोमवार एक प्रोडक्टिव दिन होगा. एक सीजफायर तय होगी और ये खतरनाक युद्ध जो कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था, वो खत्म होगा.’
Truth Social पर डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट.
कूटनीति से निकलेगा रास्ता?
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को कहा था कि इस संघर्ष का हल सैन्य तरीके से नहीं निकाला जा सकता. इसके लिए कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने तुर्की के अंताल्या में नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह बयान दिया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 मई को क्रेमलिन में कीव प्रशासन को सीधे वार्ता का प्रस्ताव दिया था. हालांकि उन्होंने बिना किसी शर्त के वार्ता का प्रस्ताव रखा. बता दें कि दोनों देशों के बीच 2022 में बातचीत की कोशिश हुई थी जिसका कोई परिणाम नहीं निकला था और इसे स्थगित कर दिया गया था.

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News